हजारों लोगों ने गाया राष्ट्रगान, ट्रांस हिडन में बही देशभक्ति की बयार

71वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को दैनिक जागरण की ओर से वैशाली सेक्टर तीन स्थित महागुन मॉल जीटी रोड स्थित आइएमई कॉलेज व लोनी के रामेश्वार पार्क कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क में राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों ने दैनिक जागरण के साथ राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां देख लोग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गए। इस दौरान पूरा क्षेत्र देशभक्तिमय हो गया। इतना ही नहीं कार्यक्रम में दैनिक जागरण के सात सरोकार सुशिक्षित समाज स्वस्थ समाज पर्यावरण संरक्षण आर्थिक नियोजन नारी सशक्तिकरण जल संरक्षण व गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले सात लोगों को स्मृति चिह्न पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 06:00 AM (IST)
हजारों लोगों ने गाया राष्ट्रगान, ट्रांस हिडन में बही देशभक्ति की बयार
हजारों लोगों ने गाया राष्ट्रगान, ट्रांस हिडन में बही देशभक्ति की बयार

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : 71वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को दैनिक जागरण की ओर से महागुन मॉल वैशाली, आइएमइ कॉलेज जीटी व लोनी के रामेश्वार पार्क कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क में राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित गीत, नृत्य नाटिका व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों में जोश भर दिया। दैनिक जागरण के सात सरोकार सुशिक्षित समाज, स्वस्थ समाज, पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक नियोजन, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण व गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले सात शख्सियतों को सम्मानित किया गया। आइएमइ कॉलेज, जीटी रोड : साहिबाबाद जीटी रोड स्थित आइएमइ कॉलेज में राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कॉलेज के चेयरमैन प्रोफेसर एचपी गुप्ता, डिप्टी सेक्रेटरी ललिता बिश्नोई और ईस्ट इंडिया उद्योग के डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार ने ध्वजारोहण कर सैकड़ों लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। वहीं वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। आइएमइ कॉलेज के मेघा रावत एंड ग्रुप, सक्षम ग्रुप, यशवंत एंड ग्रुप ने नृत्य कर लोगों को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने आपसी सौहार्द का संदेश दिया। कृष्ण ने छोटी से उम्र में केसरी गीत पर प्रस्तुति देकर सभी को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुस्कान, जाह्नवी गोस्वामी, आरूषि रावत, अविका, ईशांत, रोहित, हर्ष, कुनाल, वेदांत व अन्य लोग मौजूद रहे। महागुन मॉल, वैशाली : दैनिक जागरण द्वारा आयोजित राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम के लिए महागुन मॉल को विशेष तौर पर तिरंगे गुब्बारों और झालरों से सजाया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सुबह आठ बजे से ही वैशाली, इंदिरापुरम, वसुंधरा सहित अन्य क्षेत्रों से लोग पहुंचे। साहिबाबाद विधानसभा से विधायक सुनील शर्मा ने ध्वजारोहण किया। सैकड़ों लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। मॉल में बनाए गए स्टेज पर सेंट टेरेसा स्कूल इंदिरापुरम के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य, नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं ये देश है वीर जवानों का, सलाम इंडिया जैसे गीतों के बीच हिदुस्तान जिदाबाद के नारे लगते रहे। जिसे देखने के लिए मॉल में अंतिम प्रस्तुति तक भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों को दैनिक जागरण द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। रामेश्वर पार्क, लोनी : रामेश्वर पार्क कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क में राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा और लोनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं, चेतना कॉवेंट पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग फील्ड कॉवेंट सीसीएस ग‌र्ल्स इंटर कालेज, जेएसएम पब्लिक स्कूल, एमआरएस पब्लिक स्कूल, आर्दश नवजीवन इंटर कालेज, आदर्श विद्या मंदिर, सालवान पब्लिक स्कूल, चौ. बुधसिंह इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर प्रतिभाएं दिखाईं। इस दौरान सीपीसी सीनियर सेकेंड्री स्कूल और गॉडस प्राईड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, तहसीलदार प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार बीएस वर्मा, एलआइयू इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह बालियान, खन्ना नगर चौकी प्रभारी गौरव सिंह भी शामिल हुए। खालिद अंजुम ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत पुलवामा और कारगिल में शहीद हुए जवानों के कार्यक्रम की सरहाना भी की है।

chat bot
आपका साथी