बंद मकान में रात भर रुके चोर, एसी में सोकर की चोरी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कविनगर थाना क्षेत्र के कविनगर डी ब्लॉक में चोरों ने एक बं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:33 PM (IST)
बंद मकान में रात भर रुके चोर, एसी में सोकर की चोरी
बंद मकान में रात भर रुके चोर, एसी में सोकर की चोरी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के कविनगर डी ब्लॉक में चोरों ने एक बंद मकान में चोरी कर ली। चोरों ने मकान के एसी पंखे चलाकर रातभर आराम किया और आराम से चोरी की। शुक्रवार शाम पीड़ित को चोरी का पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

पीड़ित दिनेश चौधरी का हापुड़ रोड पर प्लाईवुड का काम है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह और उनका बेटा कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद कविनगर वाले मकान से राजनगर राजकुंज स्थित मकान में जाकर रहने लगे थे। पिछले काफी समय से कविनगर के मकान में ताले लगे हुए थे। शुक्रवार शाम उनकी बेटी मकान देखने गई तो भीतर लाइट जली देखकर उन्हें फोन किया। इसके बाद दिनेश वहां पहुंचे और ताला खोलने का प्रयास किया लेकिन भीतर से कुंडी लगी हुई थी। उन्होंने गैलरी में जाकर पीछे के दरवाजा धक्का देकर खोला और भीतर जाकर देखा तो सभी सामान चोरी हो चुका था। चोर तकिये के लिहाफ में सामान भरकर ले गए। उन्होंने बताया कि उनके यहां से कैमरा, लैपटॉप, मिक्सर-जूसर समेत अन्य घरेलू सामान चोरी हो गया। चोरों ने पानी की टोटियां तक भी नहीं छोड़ी। उन्होंने छत पर जाकर देखा तो लोहे जाल के पत्तियां उखड़ी हुई थीं और पीछे गली में सीढी पड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि चोर सीढी से छत पर चढ़कर जाल की पत्तियां उखाड़कर घर में दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि कई बार डायल-112 पर कॉल किया लेकिन नंबर नहीं लगा।

chat bot
आपका साथी