बसों में प्रवेश करने से पहले यात्री की हो रही थर्मल स्क्रीनिग

संवाद सहयोगी मोदीनगर बसों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:26 PM (IST)
बसों में प्रवेश करने से पहले यात्री की हो रही थर्मल स्क्रीनिग
बसों में प्रवेश करने से पहले यात्री की हो रही थर्मल स्क्रीनिग

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : बसों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग हो रही है। परिचालक द्वारा यात्री के हाथ को सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं, बिना मास्क के बसों में एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रत्येक राउंड बसों को डिपो में सैनिटाइज किया जा रहा है। अनलॉक-1 के अंतर्गत रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने के बाद परिवहन निगम कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इस तरह के तमाम उपाय अपना रहा है। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर बसों का संचालन शुरू होने के बाद से इस तरह के नियम अपनाते हुए निगम के कर्मी मोदीनगर बस स्टैंड पर निभाते हुए दिखाई दिए।

बता दें, कि 22 मार्च को जनता क‌र्फ्यू के साथ ही मोदीनगर- हापुड़ मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन बंद हो गया था। अनलॉक-1 के अंतर्गत बसों का संचालन शुरू हो गया है। हापुड़ डिपो के एआरएम नरेशपाल सिंह ने बताया कि सोमवार से इस मार्ग पर दस बसों का संचालन शुरू किया गया है। पहली बस सेवा सुबह आठ बजे और अंतिम सेवा रात्रि आठ बजे रहेगी। बसों का संचालन शुरू करने के साथ परिचालकों को हिदायत दी गई है कि थर्मल स्क्रीनिग और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही यात्रियों को बसों में एंट्री दी जाएगी। बिना मास्क और अंगोछा वाले यात्रियों को बसों में एंट्री नहीं दी जाएगी। एआरएम ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन एक बस से दस हजार रुपये की आमदनी होती थी। लॉकडाउन के दौरान बसों का संचालन बंद होने से विभाग को लाखों का नुकसान हुआ हैं। डिपो में प्रेशर से बसों को प्रत्येक राउंड में सैनिटाइज भी किया जा रहा है। बसों का संचालन शुरू होने से मोदीनगर- हापुड़ के बीच सफर करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, बसों का संचालन बंद होने के कारण जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को निजी वाहन के जरिये आवागमन करना पड़ रहा था। जिससे आíथक खर्च अधिक होने के साथ जानमाल का भी खतरा बना रहता था।

chat bot
आपका साथी