इंद्रप्रस्थ और कोयल एंक्लेव में तेज होगा विकास कार्य

जागरण संवाददाता गाजियाबाद दिल्ली के पास जीडीए द्वारा विकसित दो आवासीय योजनाओं में अब तेजी से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 09:45 PM (IST)
इंद्रप्रस्थ और कोयल एंक्लेव में तेज होगा विकास कार्य
इंद्रप्रस्थ और कोयल एंक्लेव में तेज होगा विकास कार्य

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: दिल्ली के पास जीडीए द्वारा विकसित दो आवासीय योजनाओं में अब तेजी से विकास होगा। निर्माण कार्यो को गति देने के लिए एक नोडल अफसर नामित किए गए हैं। इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में आने वाले दस हजार लोगों को ध्यान में रखकर सीवेज निस्तारण के लिए 14 करोड़ की लागत से पंपिग स्टेशन बनाने, पाइप लाइन बिछाने और लोनी स्थित एसटीपी से जोड़ने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस योजना के सीवेज को उत्तर प्रदेश जल निगम के एसटीपी में डालने का अंतिम निर्णय हो गया है। इसके अलावा कोयल एंक्लेव और इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में आधा दर्जन अन्य विकास कार्य कराने की तैयारी की जा रही है। इन दोनों आवासीय योजनाओं में रिक्त पड़ी संपत्ति पिछले पांच महीने में तेजी के साथ बिक्री हुई है। निवेशकों को इस योजना की तरफ आकर्षित करने के लिए भविष्य में सड़क निर्माण के कई और कार्य किए जाएंगे। 70 हेक्टेयर जमीन पर बसी है इंद्रप्रस्थ योजना

लोनी में जीडीए ने पहले हस्तिनापुरम आवासीय योजना विकसित की गई तो संपत्ति बिकी नहीं। इसका नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना रख दिया गया। यह योजना 70 हेक्टेयर जमीन पर बसी हुई है। विगत चार महीने में ही सौ संपत्ति बिकी हैं। धीरे-धीरे लोग आ रहे हैं। जीडीए को उम्मीद है कि लोनी में मेट्रो संचालन के साथ ही यह योजना परवान चढ़ेगी।

---- डीएमआरसी के आठ सौ लोग रहेंगे कोयल एंक्लेव में

कोयल एंक्लेव योजना में जल्द ही डीएमआरसी के अफसर, कर्मचारी, चालक और इंजीनियर रहेंगे। जीडीए ने डीएमआरसी को एक ग्रुप हाउसिग भूखंड तीन साल पहले आवंटित किया था। इस पर आठ सौ फ्लैटों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। नए साल में लोग रहने लगेंगे। दो स्कूलों का संचालन भी होने जा रहा है। योजना में बेहतर गुणवत्ता के फ्लैटों का निर्माण किया गया है। ----

कोयल एंक्लेव और इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में आधा दर्जन विकास कार्य कराए जाएंगे। सीवेज निस्तारण के लिए 14 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। अधीक्षण अभियंता एस के सिन्हा को नोडल अफसर नामित किया गया है। सड़क एवं पार्को का निर्माण कराया जाएगा। बिजली और पानी सप्लाई का बेहतर इंतजाम कराया जा रहा है। कोयल एंक्लेव में थाना स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है।

- कंचन वर्मा, उपाध्यक्ष जीडीए

chat bot
आपका साथी