जल निकासी न होने पर कालोनी में हो रहा जलभराव

जासं गाजियाबाद नंदग्राम में मुख्य सड़क की सफाई व्यवस्था दो वार्डो की सीमा विवाद में फंस गई ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:45 PM (IST)
जल निकासी न होने पर कालोनी में हो रहा जलभराव
जल निकासी न होने पर कालोनी में हो रहा जलभराव

जासं, गाजियाबाद : नंदग्राम में मुख्य सड़क की सफाई व्यवस्था दो वार्डो की सीमा विवाद में फंस गई है। सफाईकर्मियों ने सड़क के बीच में सफाई करने की सीमा बना दी है। साफ-सफाई न होने के कारण नालियों में गंदगी भर गई है और जल निकासी नहीं हो रही है। लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं।

नंदग्राम की दीनदयालपुरी में 30 फुटा रोड पर वार्ड नंबर छह और 11 के बीच में फंसा हुआ। यहां पर प्रतिदिन सफाई नहीं होती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि 15-15 दिन बाद सड़क की अलग-अलग सीमा क्षेत्र में सफाई की जाती है। सफाईकर्मी एक दूसरे की सीमा में जाकर सफाई नहीं करते हैं। इस सीमा विवाद से लोग परेशान हो गए हैं। पिछले एक माह से पानी सड़कों पर भरा हुआ है। जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। गंदगी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बुजुर्ग और बच्चे घर से बाहर कम निकल रहे हैं।

-----

सड़क पर पानी भरा हुआ। बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इसे जल्द ठीक किया जाना चाहिए।

- दिनेश चौधरी, स्थानीय निवासी

-----

कई बार नगर निगम व पार्षद से शिकायत कर चुके हैं। लगातार परेशानी बढ़ रही है। गली में जलभराव होने से घर से आना-जाना मुश्किल हो गया है।

संदीप कुमार, स्थानीय निवासी

----

नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिस वजह से जलभराव हो रहा है। मौके पर जाकर जल्द ही गंदगी की समस्या को दूर कराया जाएगा।

- अशोक कुमार, सफाई निरीक्षक

chat bot
आपका साथी