सामूहिक शक्ति के सामने कोई बाधा नहीं ठहरती : सूर्य प्रकाश

जागरण संवाददाता साहिबाबाद बुलंदशहर स्थित रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के राष्ट्रीय सलाहक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 09:22 PM (IST)
सामूहिक शक्ति के सामने कोई बाधा नहीं ठहरती : सूर्य प्रकाश
सामूहिक शक्ति के सामने कोई बाधा नहीं ठहरती : सूर्य प्रकाश

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

बुलंदशहर स्थित रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के राष्ट्रीय सलाहकार समिति की गाजियाबाद के राजेंद्र नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संघचालक सूर्य प्रकाश ने कहा कि समाज की सामूहिक शक्ति असीमित होती है, जिसके सामने कोई बाधा ठहर नहीं पाती है। सामाजिक इच्छाशक्ति और सामूहिक प्रयास से निर्मित रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर में संस्कारित और देशभक्त प्रतिभाओं का निर्माण हो रहा है।

बैठक में समिति के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित देश के प्रथम सैनिक विद्या मंदिर के वर्तमान शैक्षणिक सत्र की उपलब्धियों पर चर्चा की। साथ ही आगामी सत्र की योजना पर विचार किया। समिति के सदस्यों ने रज्जू भैया के जन्म दिवस 29 जनवरी को हर वर्ष वार्षिकोत्सव के रूप में मनाने की सहमति प्रदान की। राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर उत्तराखंड से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वन एवं जल संरक्षण गतिविधि के प्रांत प्रमुख डा. रघुवीर सिंह रावत का भारत सरकार के राष्ट्रीय पर्यावरण समिति के चेयरमैन मनोनीत होने पर विशेष स्वागत किया। बैठक में समाजसेवी यतेंद्र ने रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर में स्वतंत्रता सेनानी व आंदोलनकारियों से संबंधित स्मृतियों को सुरक्षित रखने के लिए म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविद गुप्ता जी ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति, शैक्षणिक कार्य तथा विद्यालय में उपस्थित सभी 11 राज्यों के 96 विद्यार्थियों के विकास संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य गंगाराम, सुकुमार राय भास्कर, विद्या मंदिर के निदेशक कर्नल शिव प्रताप सिंह, सीएल बरेजा, जैनपाल जैन, देवेंद्र शर्मा, प्रो. एमएल शर्मा, विजय पाल बघेल, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, अजय कुमार गुप्ता, योगेश कुमार कौशिक, सुनील गर्ग, कैलाश राघव, विनोद कुमार कौशिक, कैलाश चंद्र अग्रवाल, विशोक कुमार व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी