रिपोर्ट में संक्रमित आया युवक स्वास्थ्य विभाग की नजर से ओझल

जागरण संवाददाता गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के दो नए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 10:31 PM (IST)
रिपोर्ट में संक्रमित आया युवक स्वास्थ्य विभाग की नजर से ओझल
रिपोर्ट में संक्रमित आया युवक स्वास्थ्य विभाग की नजर से ओझल

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के दो नए मरीजों की पुष्टि की है। इनमें एक युवक की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर वह विभाग को ढूंढे नहीं मिल रहा है। एक अन्य युवती के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसे होम आइसोलेशन में रखकर उपचार शुरू किया गया है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कोलकाता से एक युवक कुछ दिन पहले गाजियाबाद में अपने दोस्त के पास आया था। दोनों को ही विदेश जाना था। कोलकाता से आए युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उस युवक के दोस्त की जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है, लेकिन वह नहीं मिल रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने कई निजी लैब पर भी कोरोना जांच कराई है। किसी लैब से उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हो और इसके आधार पर कहीं वह विदेश न चला गया हो। स्वास्थ्य विभाग अब गंभीरता के साथ निजी लैब से रिपोर्ट डाटा जुटाने में लगा है। वहीं, दिल्ली में नौकरी कर रही गाजियाबाद की एक युवती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसे होम आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। विभाग चिकित्सकों के मुताबिक युवती को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी है। उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई गई है।

---------------

कोरोना/ वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले -02

कुल सक्रिय मामले- 06

24 घंटे में टीकाकरण -00

अब तक कुल टीकाकरण- 28,34,560

chat bot
आपका साथी