स्वच्छ और सुंदर हो शहर अपना

जासं गाजियाबाद नालों-नालियों में गोबर न डाला जाए इसके लिए नगर निगम ने 10 वार्डों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से गोबर उठवाना शुरू कर दिया है। जल्द ही यह व्यवस्था अन्य 90 वार्डों में भी लागू होगी ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:37 PM (IST)
स्वच्छ और सुंदर हो शहर अपना
स्वच्छ और सुंदर हो शहर अपना

जासं, गाजियाबाद: नालों-नालियों में गोबर न डाला जाए, इसके लिए नगर निगम ने 10 वार्डों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से गोबर उठवाना शुरू कर दिया है। जल्द ही यह व्यवस्था अन्य 90 वार्डों में भी लागू होगी, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। बोर्ड से पास हो चुका है प्रस्ताव: नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 10 रुपये प्रति जानवर प्रतिदिन के हिसाब से गोबर उठाने का प्रस्ताव कार्यकारिणी व बोर्ड बैठक में लाया गया, जिसे पास कर दिया गया है। इसके बाद यह कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ऐसे में जिन स्थानों पर डेयरियों का संचालन होता है। उसके आसपास रहने वाले लोग गोबर की बदबू और गंदगी से राहत पा सकेंगे। लंबे समय से वह गोबर उठाने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे। नगर निगम द्वारा गोबर इकट्ठा कर नंदी पार्क में लाया जा रहा है, जहां गोबर से खाद और बुरादा तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। जुर्माना लगेगा, नीलाम होंगे जानवर: नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार ने बताया कि कोटगांव, संजयनगर, सीमांत विहार सहित 10 स्थान से गोबर उठाने का कार्य नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा ही किया जा रहा है। यह व्यवस्था पूरे शहर में जल्द ही लागू कर दी जाएगी। इसके बाद भी अगर कोई डेयरी संचालक सड़क पर या नाले और नाली में गोबर बहाएगा, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद भी सुधार नहीं किया गया तो पशुओं को नगर निगम की टीम अपने कब्जे में ले लेगी, पशुओं को खुली बोली लगाकर नीलाम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी