हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने की पंचायत

संवाद सहयोगी लोनी ब्लाक के कोतवालपुर गांव में एक माह पूर्व दामाद और उसके साथियों द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:36 PM (IST)
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने की पंचायत
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने की पंचायत

संवाद सहयोगी, लोनी : ब्लाक के कोतवालपुर गांव में एक माह पूर्व दामाद और उसके साथियों द्वारा फायरिग कर ससुर की हत्या कर दी गई थी। मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को तीस गांव के ग्रामीणों ने पंचायत की। पंचायत में मृतक के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने और फरार आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने नुसरताबाद खरखड़ी और फतियाबाद निठोरा के ग्रामीणों से पंचायत करने का निर्णय लिया है।

कोतवालपुर गांव में आयोजित पंचायत की अध्यक्षता भगोट गांव के पूर्व प्रमुख वीरपाल ने की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 12 गांव कसाना, 12 गांव बैंसला और तीन-तीन गांव मावी और बेसौया गोत्र के हैं। आरोप है कि क्षेत्र के नुसरताबाद खरखड़ी और फतियाबाद निठोरा गांव के युवा गलत संगत में पड़ कर लगातार आस-पास के गावों में हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। ग्रामीणों में गांव निवासी मृतक श्योराज सिंह की हत्या में वांछित हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने से रोष है। आरोप है कि फरार बदमाश मृतक के बेटे विनोद की हत्या करा सकते हैं। पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को मृतक के घेर में पंचायत कर परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। साथ ही पंचायत में दोनों गांवों के ग्रामीणों से पंचायत कर बच्चों पर अंकुश लगाने की बात कहने का निर्णय लिया गया। पंचायत का संचालन खेमराज कसाना ने किया। इस मौके पर कई गांव के पूर्व प्रधान समेत पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी