संयुक्त अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर एक बजे ही लग गया ताला

जागरण संवाददाता गाजियाबाद शनिवार को जिले के कई केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर अव्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:36 PM (IST)
संयुक्त अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर एक बजे ही लग गया ताला
संयुक्त अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर एक बजे ही लग गया ताला

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: शनिवार को जिले के कई केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। संयुक्त अस्पताल में संचालित केंद्र को एक बजे ही बंद कर दिया गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घूकना पर कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन भिजवा दी गई। जिला महिला अस्पताल के केंद्र को बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया। टीका लगवाने पहुंचे अनेक लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बता दें कि शनिवार को केवल दूसरी डोज लगाई जाती है। जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 93 केंद्रों पर 16,868 लोगों को टीका लगाया गया है। हकीकत यह है कि करीब दो हजार लोग अलग-अलग केंद्रों से बिना टीका लगवाएं वापस लौट गए। रामलीला मैदान घंटाघर और विजयनगर के केंद्र को भी दोपहर एक बजे ही बंद कर दिया गया। कई केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने की बात कहकर टीकाकरण बंद कर दिया गया। पूछने पर संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डा. संजय तेवतिया का कहना था कि कार्यक्रम सीएमओ का है। उनके स्तर से अस्पताल परिसर में केवल केंद्र संचालन के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। जितनी वैक्सीन आई उतनी लगाने के बाद केंद्र को बंद कर दिया गया। कुल 373 लोगों को इस केंद्र पर वैक्सीन लगाई गई।

--------- 12 हजार युवाओं ने लगवाया टीका

शनिवार को 18 से 44 वर्ष के 12,353 युवाओं ने टीका लगवाया। 45 वर्ष से 60 वर्ष के 3,081 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 518 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। -------

कोई संक्रमित नहीं मिला शनिवार को 6,063 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर कोई संक्रमित नहीं मिला हैं। सक्रिय केसों की संख्या पांच है। अब तक 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले के 17.50 लाख लोगों की कोरोना जांच के सापेक्ष अब तक 55,644 संक्रमित मिले हैं। 55,178 ठीक हो चुके हैं। ---------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर 24 घंटे में नए मामले -00 कुल सक्रिय मामले- 05 24 घंटे में टीकाकरण -16,868 अब तक कुल टीकाकरण- 24,59,629

chat bot
आपका साथी