स्वतंत्रता दिवस पर अस्पतालों में भी फहराया गया तिरंगा

जागरण संवाददाता साहिबाबाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रांस हिडन में अस्पतालों में भी ध्वजारो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:08 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर अस्पतालों में भी फहराया गया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर अस्पतालों में भी फहराया गया तिरंगा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रांस हिडन में अस्पतालों में भी ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। चिकित्सकों के साथ राष्ट्रगान गाया। इसके अलावा लाजपतनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर 74 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान डायरेक्टर क्लीनिकल सर्विसेज सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. राहुल शुक्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुनील डागर, डॉ. राहुल शुक्ला, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. प्रगति गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक और स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। इएसआइसी अस्पताल में ध्वजारोहण किया गया। अस्पताल में भर्ती संक्रमितों को चिकित्सकों द्वारा गुब्बारे सहित अन्य उपहार देकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।

रक्तदान शिविर का आयोजन: लाजपतनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया। व्यापारियों और आपदा प्रबंधन टीम द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 74 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष चिकित्सक किरण गर्ग, डा. संदीप पवार, डा. विनोद, बीएल गोस्वामी, शोभित, प्रवीण , अनुराग, सोनवीर सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी