खाद्य सामग्री की अनसेफ रिपोर्ट आने के दो साल मुकदमे की तैयारी

पचास अनसेफ रिपोर्ट से संबंधित प्रकरणों में वाद दायर किए जाने की मंजूरी शासन स्तर पर लंबित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:02 AM (IST)
खाद्य सामग्री की अनसेफ रिपोर्ट आने के दो साल  मुकदमे की तैयारी
खाद्य सामग्री की अनसेफ रिपोर्ट आने के दो साल मुकदमे की तैयारी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसरों द्वारा दो साल पहले लिए किए खाद्य सामग्री के कुछ नमूने जांच रिपोर्ट में अनसेफ पाए गए थे। इन खाद्य सामग्रियों की अनसेफ रिपोर्ट आने के दो साल बाद कोर्ट में विक्रेताओं के खिलाफ वाद दायर किए जाएंगे।खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य आयुक्त द्वारा वाद दायर करने की मंजूरी दे दी है। जिला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जिले के 12 खाद्य सामग्री विक्रेताओं के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में वाद दायर किए जाएंगे। अनसेफ रिपोर्ट में दूध, मावा, पनीर, मिठाई,कचरी, मिर्च और मसाले भी शामिल है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत दर्ज किए जाने वाले वाद में जुर्माने के साथ ही सजा का भी प्रावधान है। पचास अनसेफ रिपोर्ट से संबंधित प्रकरणों में वाद दायर किए जाने की मंजूरी शासन स्तर पर लंबित हैं। इनमें होली और दीवाली पर लिए गए नमूनों की रिपोर्ट शामिल है। उधर जन्माष्टमी के अवसर पर विभाग ने तीन दिन के भीतर 18 नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। इनमें मावा, दूध ,मिठाई और पनीर के नमूने शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी