कार्रवाई बेअसर फिर बसने लगीं झुग्गियां

संवाद सहयोगी साहिबाबाद भोपुरा क्षेत्र की कुटी कृष्णा विहार कालोनी में बृहस्पतिवार को अि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 07:56 PM (IST)
कार्रवाई बेअसर फिर बसने लगीं झुग्गियां
कार्रवाई बेअसर फिर बसने लगीं झुग्गियां

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : भोपुरा क्षेत्र की कुटी कृष्णा विहार कालोनी में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई बेअसर दिखाई दे रही है। कबाड़ का काम करने वाले लोगों ने दोबारा झुग्गियां बनाना शुरू कर दिया है। लोगों की माने तो कार्रवाई और झुग्गियां बनाने का सिलसिला दस वर्ष से जारी है। अधिकारी भी सरकारी भूमि के खाली नहीं करा पाए हैं। उधर अधिकारियों ने जल्द पुन: कार्रवाई कर भूमि को खाली कराने की बात कही है।

भोपुरा कुटी के पास आवास विकास परिषद की एक योजना के लिए आवंटित भूमि पर कबाड़ का काम करने वाले लोग झुग्गी झोपड़ी डाल कर रह रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे आविप और नगर निगम की टीम भूमि को खाली कराने पहुंची थी। कार्रवाई शुरू होने पर कबाड़ का काम करने वाले लोगों ने टीम पर पथराव कर जेसीबी और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी थी। बाद में पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में पांच घंटे कार्रवाई की गई थी। बाद में महिलाओं ने जेसीबी के आगे आकर अधिकारियों से भूमि खाली करने के लिए एक दिन की मोहलत मांगी थी, जिस पर कार्रवाई रोक दी गई थी। लेकिन समय गुजरने के बाद कुछ सफेदपोशों ने कबाड़ का काम करने वाले लोगों को दोबारा बसा दिया है। लोगों ने टेंट की झुग्गियां बनाकर रहना शुरू कर दिया है। आसपास के लोगों की मानें तो कई बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन ये लोग दो दिन में झोपडि़यां बनाकर रहने लगते हैं। -----

लोगों द्वारा दोबारा झुग्गियां बनाकर रहने की जानकारी मिली है। अधिकारियों की इसकी जानकारी दे दी गई है। उनके आदेश पर फिर कार्रवाई की जाएगी। - एसके गौतम, जोनल प्रभारी

chat bot
आपका साथी