मतपेटियों से आज खुलेगा राज, किसके सिर होगा जीत का ताज

पंचायत उप चुनाव जासं गाजियाबाद पंचायत उपचुनाव में प्रधान पद की एक और ग्राम पंचायत सदस्य की 7

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:50 PM (IST)
मतपेटियों से आज खुलेगा राज, किसके सिर होगा जीत का ताज
मतपेटियों से आज खुलेगा राज, किसके सिर होगा जीत का ताज

पंचायत उप चुनाव जासं, गाजियाबाद : पंचायत उपचुनाव में प्रधान पद की एक और ग्राम पंचायत सदस्य की 74 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था। सोमवार को मतों की गिनती चारों ब्लाक कार्यालय पर होगी। जिसके बाद पता चलेगा कि चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 161 उम्मीदवारों में से किसके सिर जीत का ताज होगा और किसकी हार होगी। परिणाम जारी होने के बाद किसी प्रकार के समारोह के आयोजन पर पाबंदी है, उल्लंघन पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिले में यूसूफपुर मनौटा ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित प्रधान विजय सिंह के निधन के कारण उप चुनाव हुआ है। विजय सिंह की पत्नी समेत चार प्रत्याशी आमने-सामने हैं। इस सीट पर क्या नतीजे आते हैं, इस पर न केवल ग्राम पंचायत के लोगों की बल्कि जिले के अफसरों की भी नजर रहेगी। जिससे की नतीजे जारी होने के बाद किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न बने। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य की 2,141 सीटों में 1,046 सीट त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली रह गई थी, जिनमें से छह सीट पर इस बार भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। 966 उम्मीदवार निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए हैं। बची हुई 74 सीटों पर 157 उम्मीदवार मैदान में हैं। बयान चारों ब्लाक पर सोमवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी ब्लाक पर लगाई गई है। मतगणना के दौरान भीड़ न हो, इसलिए सीमित संख्या में ही लोगों को मतगणना स्थल पर आने की अनुमति दी गई है। - ऋतु सुहास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी