कोरोना काल में सफाई की भूमिका अहम : कैलाश चंद

संवाद सहयोगी मोदीनगर अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है बल्कि अब पहले से ज्यादा मामले स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 07:40 PM (IST)
कोरोना काल में सफाई की भूमिका अहम : कैलाश चंद
कोरोना काल में सफाई की भूमिका अहम : कैलाश चंद

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अब पहले से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए एहतियात बरतनी जरूरी हो गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि दिन में कई बार हाथों की सफाई की जाए। जरूरी नहीं है कि केवल सैनिटाइजर का ही प्रयोग करें। बाहर से आने के बाद साबुन से भी हाथों को धो सकते हैं। इसके अलावा आसपास भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना जरूरी हो गया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को गोविदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद ने मरीजों को दी। इन दिनों अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अस्पताल के सभी वार्डो के अलावा परिसर को भी साफ किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पताल में आने वाले लोगों को भी अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान दो अक्टूबर से शुरू हुआ है। इसके चलत ेअस्पताल में हाथ धोने से सही तरीके बताने के लिए साइन बोर्ड भी लगावाए गए हैं। डॉ. कैलाश ने बताया कि कोरोना कान, नाक, मुंह, आंख और बालों से होकर शरीर में प्रवेश करता है। इसलिए बिना हाथ धोए अपने चेहरे को छूने से परहेज करें।

chat bot
आपका साथी