कोरोना संक्रमणकाल में बैंकर्स की भूमिका रही अहम : डीएम

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैंकर्स की बैठक को संबोधित करते

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 07:50 PM (IST)
कोरोना संक्रमणकाल में बैंकर्स की भूमिका रही अहम : डीएम
कोरोना संक्रमणकाल में बैंकर्स की भूमिका रही अहम : डीएम

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैंकर्स की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में बैंकर्स की भूमिका काफी अहम रही। उन्होंने मेगा क्रेडिट कैंप के ऋण स्वीकृति और वितरण में 100 करोड़ के लक्ष्य को पार कर 106 करोड़ रुपये तक पहुंचाने को उपलब्धि बताते हुए कहा कि बैंकर्स सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाएं।

उन्होंने कोरोना काल में निरंतर बैंकिग सेवा जारी रखने पर समस्त बैंक कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंक शाखाओं के कर्मचारियों ने भी कोरोना संक्रमण के दौरान अपने बीच के साथियों को खोया है। बावजूद इसके वह कार्य को पूरी ईमानदारी से करते हुए डटे रहे। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन और सरकार से संबंधित सभी ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाया जाए। इसके लिए बैंकिग सेक्टर की भूमिका काफी अहम है। इसलिए उन्हें भी आगे बढ़-चढ़कर इस कार्य को पूरा करना होगा। मुख्य रूप से केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर मैनी ने बैंक द्वारा जारी विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी