नहीं थम रहा कोविड-1 में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत करने का सिलसिला

संवाद सहयोगी मोदीनगर कोरोना मरीजों के उपचार में स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता को कोविड अस्प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:09 PM (IST)
नहीं थम रहा कोविड-1 में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत करने का सिलसिला
नहीं थम रहा कोविड-1 में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत करने का सिलसिला

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

कोरोना मरीजों के उपचार में स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता को कोविड अस्पतालों की हालत बयां कर रही हैं। मरीज सोशल मीडिया के माध्यम से अस्पताल के भीतर की गतिविधियों को शेयर कर व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं। बावजूद इसके व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आ रहा है। तमाम समस्याओं के बीच उपचार तो दूर मरीजों का वहां रहना भी दूभर बना हुआ है। पिछले बुधवार को ही निवाड़ी रोड स्थित दिव्य ज्योति संस्थान में कोविड-1 अस्पताल शुरू हुआ है। आज यहां करीब 200 कोरोना मरीजों का उपचार भी चल रहा है, लेकिन एक हफ्ते के बीच कई मरीजों ने ट्विटर के माध्यम से अस्पताल में सफाई व्यवस्था खराब व पीने का पानी नहीं होने का आरोप लगाया है। यहां तक की मरीजों ने अस्पताल के भीतर से फोटो भी शेयर किए, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। बुधवार को भी एक मरीज ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तीन से चार दिन में चिकित्सक विजिट के लिए आ रहे हैं। पेयजल की व्यवस्था नहीं है। शौचालयों का भी हाल बहुत बुरा है। वहीं एक और मरीज ने ट्वीट कर बताया कि वे अपनी बेटी के साथ दिव्य ज्योति कोविड-1 में भर्ती हैं। यहां पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। मरीज ने बताया कि उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद भी उन्हें घर नहीं भेजा जा रहा है। शौचालयों में सफाई नहीं होने से उन्हें दूसरी बीमारियां होने का खतरा भी लगा है। एक सप्ताह में पांच से छह लोगों ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं का हवाला देते हुए इसी तरह के ट्वीट किए हैं। अस्पताल को शुरू हुए अभी सप्ताह भर ही हुआ है, लेकिन अस्पताल में अव्यवस्थाओं को खूब बोलबाला है।

-------------- इनकी भी सुनो

तीन दिन पहले अस्पताल में पानी का फिल्टर खराब हुआ था, जिसके बाद सभी मरीजों को पानी की बोतल उपलब्ध करा दी गई थीं। कुछ ही घंटों बाद फिल्टर को सही करा दिया गया था। इस समय अस्पताल में सभी सुविधाएं सही हैं। मरीज जो भी आरोप लगा रहे हैं, सभी निराधार है। सफाईकर्मी भी दिन में तीन बार शौचालयों की सफाई कर रहे हैं। यदि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी है, तो वह मुझसे बता सकता है। - डॉ. कैलाश चंद, नोडल अधिकारी, दिव्य ज्योति कोविड-1--------------- अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सही हैं। प्रशासन की तरफ से रोजाना काढ़ा और पौष्टिक आहार मरीजों को भेजा जा रहा है। यदि किसी प्रकार की मरीजों को असुविधा हो रही है, तो तुरंत उसका समाधान कराया जाएगा। -उमाकांत तिवारी, तहसीलदार, मोदीनगर

chat bot
आपका साथी