पुलिस करती रही इंतजार, नहीं पहुंचे प्रदर्शनकारी

जागरण संवाददाता साहिबाबाद क्षेत्र में साहिबाबाद रेलवे स्टेशन चंद्र नगर हाल्ट और रेलवे ट्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:22 PM (IST)
पुलिस करती रही इंतजार, नहीं पहुंचे प्रदर्शनकारी
पुलिस करती रही इंतजार, नहीं पहुंचे प्रदर्शनकारी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : क्षेत्र में साहिबाबाद रेलवे स्टेशन, चंद्र नगर हाल्ट और रेलवे ट्रैक के आसपास सोमवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। यह व्यवस्था कृषि कानून विरोधियों के ट्रेन रोको एलान के मद्देनजर की गई थी। एलान के विपरीत ट्रेन रोकने यहां एक भी प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचे। इससे पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वहीं, यूपी गेट स्थित प्रदर्शन स्थल पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। लोनी में ट्रेन रोकने जा रहे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा को पुलिस ने भोपुरा में नजर बंद रखा। इस तरह क्षेत्र में पूरी तरह से शांति बनी रही। तीन कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर पिछले साल 28 नवंबर से प्रदर्शन चल रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर प्रदर्शनकारियों ने लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर सोमवार सुबह 10 से शाम चार बजे ट्रेन रोको कार्यक्रम का एलान किया था। इसके मद्देनजर सोमवार सुबह से ही साहिबाबाद रेलवे स्टेशन, चंद्र नगर हाल्ट और रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। इस दौरान पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहे। हालांकि, शाम तक यहां पर कोई भी प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचा।

--------

कड़ी रही सुरक्षा-व्यवस्था : दिल्ली की सीमा पर स्थित यूपी गेट पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रही। मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार यहां कैंप कर रहे हैं। खुफिया विभाग की टीम भी यहां सक्रिय है। प्रदर्शनकारियों की हर छोटी सी छोटी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रदर्शन स्थल पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की राउंड द क्लाक ड्यूटी लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी