शहर के सापेक्ष सेफ जोन में हैं गांव के लोग

मदन पांचालगाजियाबाद कोरोना संक्रमित के नए केसों की संख्या जहां कम हो रही है वहीं पर इस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:18 PM (IST)
शहर के सापेक्ष सेफ जोन में हैं गांव के लोग
शहर के सापेक्ष सेफ जोन में हैं गांव के लोग

मदन पांचाल,गाजियाबाद: कोरोना संक्रमित के नए केसों की संख्या जहां कम हो रही है वहीं पर इस मामले में अभी भी गांव सेफ जोन में ही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि विगत चार दिनों में जिले में मिले कुल 1,570 नए संक्रमितों में शहरी क्षेत्र के जहां 1,210 केस शामिल हैं वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 390 संक्रमित मिले हैं। विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि पिछले पंद्रह दिनों में जिले के 161 गांवों में घर-घर जाकर 52 रैपिड रेस्पांस टीमों द्वारा किए गए सर्वे में कोरोना लक्षण वाले 4,230 लोग भी मिले। सभी को मेडिकल किट वितरित करने के बाद सेहत की प्रतिदिन निगरानी की गई। टीम की रिपोर्ट के अनुसार सभी स्वस्थ हैं। जांच करने पर केवल 154 लोग संक्रमित पाए गए।

---------

गाजियाबाद में कोरोना का विवरण

जनगणना 2011 के मुताबिक जिले की कुल आबादी- 46,81,645

जिले की कुल ग्रामीण आबादी - 15,19,098

जिले की कुल नगरीय आबादी- 31,62,547

जिले में मार्च 2020 से 17 मई तक कोरोना के कुल केस- 51,770

नगरीय क्षेत्र में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या- 38,828

ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या- 12,942

कोरोना संक्रमितों की अब तक हुईं कुल मौत- 386

नगरीय क्षेत्र में संक्रमितों की कुल मौत- 290

ग्रामीण क्षेत्र में कुल संक्रमितों की मौत- 96

-----

विगत चार दिन में गांव एवं शहर में मिले संक्रमितों का विवरण

तिथि कुल नए केस शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र

14 मई 527 398 129

15 मई 527 396 131

16 मई 273 204 69

17 मई 243 212 61

------

गांवों में लोग खुले मकानों में रहते हैं। यदि कोई संक्रमित भी है तो घरों की दूरी अधिक होती है और भीड़ बहुत कम रहती है। गांव के लोगों की प्रतिरोधक क्षमता शहरी लोगों के सापेक्ष अधिक मजबूत होती है। खेतों में काम करने से लोगों का सांस नहीं भूलता है। बुखार को सामान्य वायरल मानकर अपंजीकृत चिकित्सकों से दवा लेना मुनासिब समझते हैं,जो ठीक नहीं है। जांच कराने से बचते हैं। पंचायत चुनाव के बाद गांवों में कोरोना के केस बढ़े लेकिन अधिकांश स्वस्थ हो रहे हैं। अब जांच के बाद दवाएं बांटने से स्थिति नियंत्रण में हैं। आशा एवं एएनएम लगातार गांवों में भ्रमण कर रहीं हैं।

-डा. एनके गुप्ता, सीएमओ

chat bot
आपका साथी