डीआइओएस कार्यालय पर अभिभावकों का प्रदर्शन

जासं गाजियाबाद वसुंधरा के एक निजी स्कूल से जुड़ी समस्याओं को लेकर अभिभावकों ने जिला विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:32 PM (IST)
डीआइओएस कार्यालय पर अभिभावकों का प्रदर्शन
डीआइओएस कार्यालय पर अभिभावकों का प्रदर्शन

जासं, गाजियाबाद : वसुंधरा के एक निजी स्कूल से जुड़ी समस्याओं को लेकर अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया और धरना दिया। अभिभावकों का कहना है कि फीस जमा नहीं होने पर बच्चों के बोर्ड पंजीकरण स्कूल द्वारा कंफर्म नहीं किए जा रहे हैं। वहीं बच्चों के परीक्षा परिणाम भी रोक दिए गए हैं। समस्याओं का समाधान कराने के साथ अभिभावकों ने स्कूल पर कार्रवाई की मांग की है।

बकौल स्कूल अभिभावक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार, डीएफआरसी (जिला शुल्क नियामक समिति) ने अभी तक स्कूल फीस का निर्धारण नहीं किया है। इससे अभिभावकों ने फीस जमा नहीं की। जिन बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है, स्कूल ने उन बच्चों के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं। इसके अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों का बोर्ड पंजीकरण करने के लिए पहले स्कूल ने मना कर दिया। अब बच्चों का बोर्ड में पंजीकरण किया या नहीं, इस पर स्कूल कुछ भी बता नहीं रहा है। अभिभावकों ने डीआइओएस के सामने समस्याएं रखते हुए समाधान कराने की मांग की। इस दौरान योगेश कौशिक, मनीष राघव, रिचा जयसवाल, जयप्रकाश और दीपा सहित अन्य मौजूद थे। उधर, इस संबंध में डीआइओएस रविदत्त शर्मा का कहना है स्कूल में प्रधानाचार्या मंजू राणा और अभिभावकों से बात करके मामले का निपटारा करा दिया गया है। जब तक डीएफआरसी फीस का निर्धारण नहीं करती, तब तक अभिभावक एक क्वार्टर फीस स्कूल में जमा करेंगे। फीस निर्धारण होने पर जमा फीस जोड़कर अभिभावकों को बाकी फीस का भुगतान करना होगा। स्कूल द्वारा बच्चों के बोर्ड में पंजीकरण कंफर्म कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी