ट्रक में लोड माल अनियंत्रित होकर चालक पर गिरा, मौत

इस संबंध में गुलशन ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:39 PM (IST)
ट्रक में लोड माल अनियंत्रित होकर चालक पर गिरा, मौत
ट्रक में लोड माल अनियंत्रित होकर चालक पर गिरा, मौत

- मृतक के बेटे ने ट्रक मालिक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में धर्मकांटे पर ट्रक में लदा हुआ माल अनियंत्रित होकर चालक पर आ गिरा। इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई।

थाना प्रभारी कविनगर मोहम्मद असलम ने बताया कि विजयनगर के बहरामपुर का रहने वाला नरेश चौधरी (50) नेहरूनगर निवासी ट्रांसपोर्टर प्रतीक के यहां चालक की नौकरी करता था। शनिवार को वह ट्रक में पाइप लादकर कविनगर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा। ट्रक में पाइप बेतरतीब तरीके से लोड हुए थे। यहां एक धर्मकांटे पर वह ट्रक का वजन कराने लगा। इस दौरान वह पाइप को सही करने के लिए ट्रक का डाला सही करने लगा तो पाइप आकर उसके ऊपर गिर गई और वह पाइपों के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पाइपों के नीचे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पुत्र गुलशन ने आरोप लगाया है कि उसके पिता लंबे समय से ट्रांसपोर्टर से हेल्पर मांग रहे थे, लेकिन उन्हें हेल्पर नहीं दिया गया। ट्रक में बेतरतीब तरीके से माल भरकर रवाना किया जाता था, जिस कारण उसके पिता की मौत हो गई। इस संबंध में गुलशन ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी मोहम्मद असलम का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी