नई नहीं है दो जिलों की पुलिस के बीच की रार

आशुतोष गुप्ता गाजियाबाद इंदिरापुरम पुलिस द्वारा नोएडा के चाचा-भतीजे को हिरासत में लाकर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:35 PM (IST)
नई नहीं है दो जिलों की पुलिस के बीच की रार
नई नहीं है दो जिलों की पुलिस के बीच की रार

आशुतोष गुप्ता, गाजियाबाद

इंदिरापुरम पुलिस द्वारा नोएडा के चाचा-भतीजे को हिरासत में लाकर काफी समय तक थाने में बैठाने के बाद छोड़ने पर नोएडा में इंदिरापुरम के पुलिसकर्मियों पर हुई एफआइआर और इंदिरापुरम पुलिस द्वारा पकड़े गए एटीएम हैकर्स को पकड़े जाने के बाद नोएडा पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामलों की वजह से दोनों जिलों की पुलिस में रार ठन गई है। नोएडा व गाजियाबाद पुलिस के बीच ठनी यह रार नई नहीं है बल्कि यह विवाद वर्ष 2018 से चला आ रहा है। दोनों जिलों की पुलिस मौका मिलने पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से नहीं चूक रही।

दरअसल वर्ष 2018 में ट्रोनिका सिटी में तीन माह से शराब की अवैध फैक्ट्री चल रही थी। नोएडा पुलिस ने जानकारी होने पर गाजियाबाद पुलिस को जानकारी दिए बगैर देर रात फैक्ट्री पर छापामारी कर दी और आरोपितों को अपने साथ नोएडा ले जाकर प्रेसवार्ता में मामले का पर्दाफाश कर दिया। गाजियाबाद पुलिस को यह प्रकरण नागवार लगा। मामला तूल पकड़ता देख ट्रोनिका सिटी के तत्कालीन थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह को निलंबित किया गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़े स्तर पर ट्रकों से सरिया चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। इस प्रकरण में पुलिस ने सरिया माफिया के कनेक्शन नोएडा पुलिस से होने की बात उजागर की थी। इस प्रकरण से नोएडा पुलिस के होश-फाख्ता हो गए और दोनों जिलों की यह रार व्यक्तिगत होती चली गई थी। तब से यह रार आज तक चली आ रही है। अब इंदिरापुरम पुलिस द्वारा देश भर में एटीएम हैक कर करोड़ों रुपये उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में नोएडा पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बताया कि तीन माह पूर्व उन्हें नोएडा की क्राइम ब्रांच द्वारा भी पकड़ा गया था, लेकिन 25 लाख रुपये और क्रेटा कार लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। आरोपों के बाद नोएडा के पुलिस ने आरोपित इंस्पेक्टर शावेज खान और हेड कांस्टेबल अमरीश कांत यादव को बर्खास्त कर दिया। इस प्रकरण में बदनामी के बाद अब नोएडा पुलिस गाजियाबाद पुलिस को बैकफुट पर लाने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि नोएडा के फेज-3 थाने में इंदिरापुरम थाने के चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। इस मामले की जांच के लिए नोएडा पुलिस की एक टीम इंदिरापुरम थाने पहुंची और जरूरी दस्तावेजों की मांग की। माना जा रहा है कि नोएडा पुलिस इस मामले में आरोपित पुलिसकर्मियों की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।

chat bot
आपका साथी