एलिवेटेड रोड की एंट्री पर दिखेगी हरियाली: एके चौधरी

जासं साहिबाबाद यूपी गेट से एलिवेटेड रोड पर प्रवेश करते ही अब खूबसूरत नजारा दिखाई देग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:01 AM (IST)
एलिवेटेड रोड की एंट्री पर दिखेगी हरियाली: एके चौधरी
एलिवेटेड रोड की एंट्री पर दिखेगी हरियाली: एके चौधरी

जासं, साहिबाबाद: यूपी गेट से एलिवेटेड रोड पर प्रवेश करते ही अब खूबसूरत नजारा दिखाई देगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने यहां पर आकर्षक पौधों के गमले रखवाए हैं। साथ ही यहां पर पौधारोपण भी किया है। अभी यहां पर और हरियाली लगाई जाएगी।

यूपी गेट पर जीडीए ने पहले भी पेड़ पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाई थी। यहां पर क्लीन गाजियाबाद, ग्रीन गाजियाबाद लिखकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं, यूपी गेट से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के दौरान अब लोगों को खाली जमीन पर हरियाली दिखने लगी है। जीडीए की ओर से यहां पर पेड़ पौधे और फूल लगवाए गए हैं। पहले यहां पर खाली जमीन पर धूल उड़ती थी। पेड़ पौधों के लगने से अब धूल नहीं उड़ती है। एलिवेटेड रोड के बीच में गमले रखे गए हैं, जिनमें हरियाली के साथ फूल लोगों को आकर्षित करते हैं। शाम होते खंभों पर लगी तिरंगे की लाइट लोगों को देशभक्ति के प्रति प्रेरित करती है। वहीं, अब एलिवेटेड रोड पर प्रवेश से पहले ही हरियाली पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देगी। यूपी गेट पर एलिवेटेड रोड के प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने के लिए गमले रखवाए गए हैं। साथ ही पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं। जल्द ही और भी हरियाली बढ़ाई जाएगी। इससे सुंदरता बढ़ेगी।

- एके चौधरी अधिशासी अभियंता जीडीए

chat bot
आपका साथी