मतदान से पहले जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों को चेताया

जासं गाजियाबाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दौड़ भाग आज खत्म हो जाएगी। मतदाताअ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:10 PM (IST)
मतदान से पहले जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों को चेताया
मतदान से पहले जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों को चेताया

जासं, गाजियाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दौड़ भाग आज खत्म हो जाएगी। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा अगर किसी प्रकार का प्रलोभन दिया गया या उनको डराया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी प्रत्याशियों को जिलाधिकारी ने मतदान से एक दिन पहले आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया है। जिससे की कोई भी प्रत्याशी नियमों का उल्लंघन न करे।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के मद्देनजर गाजियाबाद में प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव के रविद्र नायक ने अपना मोबाइल नंबर 9717448021 भी जारी किया है। जिससे की जिले का कोई भी व्यक्ति अगर चुनाव में किसी प्रकार की कहीं गड़बड़ी की जा रही है तो इसकी शिकायत फोन कर दे सके।

chat bot
आपका साथी