दो साल में भी नहीं शुरू हो सका शहर का पहला एस्केलेटर युक्त एफओबी

जागरण संवाददाता साहिबाबाद मोहन नगर चौराहे पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से मोहन नगर चौराहे पर लगाया गया शहर का पहला एस्केलेटर युक्त फुटओवर ब्रिज (एफओबी) अब तक शुरू नहीं हो सका है। एस्केलेटर पर तीन फुटओवर ब्रिज भी लग चुके हैं लेकिन बिजली कनेक्शन न होने से एस्केलेटर ठप पड़ा है। वहीं दूसरी ओर रोजाना हजारों लोग सड़क पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:36 PM (IST)
दो साल में भी नहीं शुरू हो सका शहर का पहला एस्केलेटर युक्त एफओबी
दो साल में भी नहीं शुरू हो सका शहर का पहला एस्केलेटर युक्त एफओबी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : मोहन नगर चौराहे पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से मोहन नगर चौराहे पर लगाया गया शहर का पहला एस्केलेटर युक्त फुटओवर ब्रिज (एफओबी) अब तक शुरू नहीं हो सका है। एस्केलेटर पर तीन फुटओवर ब्रिज भी लग चुके हैं, लेकिन बिजली कनेक्शन न होने से एस्केलेटर ठप पड़ा है। वहीं दूसरी ओर रोजाना हजारों लोग सड़क पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

दरअसल, लोगों की सहूलियत के लिए सितंबर 2019 में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से मोहन नगर चौराहे पर जीटी रोड को पार करने के लिए एस्केलेटर युक्त एफओबी बनाने का काम शुरू हुआ। व‌र्ल्ड स्क्वायर माल के सामने से बना यह एफओबी लिक रोड पर बने पुराने एफओबी से जोड़ा गया है। पुराने एफओबी के दोनों तरफ और व‌र्ल्ड स्क्वायर माल की ओर नए एफओबी में एस्केलेटर लगा दिया गया है। कुल तीन एस्केलेटर लगे हैं, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुआ। आए दिन होते हैं हादसे : जीटी रोड पर मोहन नगर चौराहे पर सुबह शाम वाहनों का दबाव होता है। इस दौरान पैदल सड़क पार करने वाले राहगीरों की तादात ज्यादा रहती है। इससे जाम लगता है। वहीं दिन में तेर रफ्तार के दौड़ते वाहन कई बार पैदल राहगीरों को टक्कर मार देते हैं। पूर्व में कई घटनाएं भी हो चुकी हैं।

वर्जन.. एस्केलेटर में बिजली कनेक्शन के लिए पैनल बनाया जाना है। पैनल बनाने के लिए टेंडर हो चुका है। बहुत जल्द पैनल बनाने का काम शुरू होगा। इसके बाद एस्केलेटर शुरू कर दिया जाएगा।

- विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता, जीडीए।

chat bot
आपका साथी