किसान एकता जिदाबाद के नारों से गूंजी तहसील

संवाद सहयोगी मोदीनगर निर्माणाधीन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों का तहसील परिसर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:55 PM (IST)
किसान एकता जिदाबाद के नारों से गूंजी तहसील
किसान एकता जिदाबाद के नारों से गूंजी तहसील

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

निर्माणाधीन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों का तहसील परिसर में चल रहा धरना सोमवार को 15वें दिन क्रमिक अनशन में तब्दील हो गया। अब रोजाना धरना स्थल पर पांच किसान हड़ताल पर बैठा करेंगे। जल्द ही मांग पूरी न होने पर किसानों ने आंदोलन तेज करने की अधिकारियों को चेतावनी दी है।

सोमवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान तहसील परिसर में इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उन्होंने तहसील में मार्च शुरू किया। मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। किसान एकता जिदाबाद के नारों से तहसील गूंज उठी। इस दौरान सभी ने हाथों में ढोलक व चिमटे लिए हुए थे, जिन्हें बजाकर उन्होंने रोष जाहिर किया। तहसील परिसर में मार्च करने के बाद किसान एसडीएम आदित्य प्रजापति के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. बबली गुर्जर व सतीश राठी ने कहा कि ढोल व चिमटा बजाकर अधिकारियों को जगाने का काम किया गया। प्रशासन हमारी बातों को गंभीरता से ले। किसान शांत बैठने वाला नहीं हैं। एकसमान मुआवजा लेकर ही किसान आंदोलन खत्म करेंगे। बार-बार केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है।

प्रशासन लगातार किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मांग पूरी होने पर ही धरना समाप्त होगा। उधर, सोमवार को अनशन पर किसान संग्राम सिंह, धीरज सिंह, अमन सिंह, सेंसरपाल, फारुख अली बैठे। अध्यक्षता सतेंद्र चौधरी द्वारा की गई। इस मौके पर रणवीर दहिया, महबूब अली, कर्म सिंह, गफ्फार तोमर, रामवीर चौधरी, महेश प्रधान, हेमसिंह, अनिल चौधरी, डॉ. ब्रजवीर, हरिकिशन चौधरी, अनुज शर्मा, शक्ति गुर्जर, हाजी अल्ताफ, सतपाल सुनील, धर्मपाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी