संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर लापता, साथी पुलिस हिरासत में

संवाद सहयोगी मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की तिबड़ा रोड से सोमवार शाम किशोर संदिग्ध परिस्थि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:13 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर लापता, साथी पुलिस हिरासत में
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर लापता, साथी पुलिस हिरासत में

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

कोतवाली क्षेत्र की तिबड़ा रोड से सोमवार शाम किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। किशोर के एक साथी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। गांव बेगमाबाद के अजय कुमार का 15 वर्षीय बेटा तुषार हाईस्कूल का छात्र है। सोमवार दोपहर वह ट्यूशन गया था। लेकिन, शाम तक भी घर नहीं लौटा। स्वजन को चिता हुई तो उन्होंने तुषार को फोन किया। लेकिन, उसका मोबाइल बंद आ रहा था। ट्यूशन में पता करने पर ज्ञात हुआ कि वह तो अपने साथी के साथ काफी देर पहले ही ट्यूशन से निकल चुका है। काफी तलाशने पर भी जब किशोर का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। उन्हें डर है कि उनके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है। सोमवार देर रात उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिरासत में लेने पर बोर्ड परीक्षा छूटने का आरोप

- हिरासत में लिए गए किशोर के पिता विरेंद्र ने बताया कि उनके बेटे की मंगलवार को बोर्ड परीक्षा थी। लेकिन, निवाड़ी रोड चौकी प्रभारी ने सोमवार शाम ही उनके बेटे को हिरासत में लेकर चौकी में बैठा लिया। इससे चलते उनके बेटा मंगलवार को बोर्ड परीक्षा देने नहीं जा सका। उन्होंने चौकी प्रभारी से अपने बेटे को परीक्षा देकर आने के लिए खूब मिन्नते की। कहा कि बेटे की साल खराब हो जाएगी। परीक्षा देकर आने के बाद आगे की पूछताछ कर लेना। लेकिन, चौकी प्रभारी ने उनकी एक नहीं सुनी। मंगलवार शाम तक भी किशोर को चौकी प्रभारी ने नहीं छोड़ा। अब उन्होंने मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग में करने की बात कहीं है। जबकि, चौकी प्रभारी शशि भारद्वाज का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है। स्वजन ने खुद पुलिस से परीक्षा दिलाने के लिए मना कर दिया था। - किशोर के लापता होने की जानकारी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यदि चौकी प्रभारी के हिरासत में लेने से किशोर की परीक्षा छूटी है तो चौकी प्रभारी से जवाब तलब किया जाएगा। उच्चाधिकारियों को भी इससे अवगत कराया जाएगा।

- सुनील कुमार, सीओ मोदीनगर।

chat bot
आपका साथी