छोटा भाई दिखा बड़े से कराई शादी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बिचौलिए ने छोटा भाई दिखाकर बड़े से शादी करा दी। ससुराल पहुं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 06:19 PM (IST)
छोटा भाई दिखा बड़े से कराई शादी
छोटा भाई दिखा बड़े से कराई शादी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: बिचौलिए ने छोटा भाई दिखाकर बड़े से शादी करा दी। ससुराल पहुंचने पर सास ने अपने चारों बेटों से संबंध बनाने का दबाव बनाया। इसको लेकर पीड़िता से मारपीट व छेड़छाड़ भी की गई। आरोपित अब बाइक और ट्रक खरीदने को तीन लाख रुपये भी मांग रहे हैं। परेशान होकर पीड़िता शादी के दो माह बाद ही ससुराल से मायके आ गई। डीएम से शिकायत के बाद थाना सिहानी गेट पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नशे का आदी निकला पति

सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता ने बताया सोसायटी में काम करने वाली उनकी मां ने गार्ड के कहने पर शादी के लिए मुरादनगर निवासी एक लड़का देखा था। पसंद आने पर शादी तय हो गई। 21 फरवरी 2020 को बरात आई तो दूल्हे की जगह दूसरा लड़का बैठा था। पीड़िता ने विरोध किया। बिचौलिए ने बताया कि यह लड़के का बड़ा भाई है। बरात लौटना अच्छा नहीं होता। माता-पिता के मानने पर पीड़िता भी मान गई और लड़के के बड़े भाई से शादी कर ली, लेकिन घर पहुंचने पर पता चला कि वह नशे का आदी है। पहले ही दिन वह नशे के इंजेक्शन लेकर सो गया। आरोप है कि उसने पीड़िता को पत्नी का अधिकार देने से भी इन्कार कर दिया। जेठ व देवर से संबंध बनाने का दबाव

पीड़िता ने बताया कि पति के दो बड़े भाई और एक छोटा भाई है। बड़े जेठ पहले से शादीशुदा हैं। आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से सास कभी बड़े तो कभी छोटे जेठ और कभी देवर को उनके कमरे में भेजकर संबंध बनाने का दबाव देने लगी। वह रोज विरोध कर बाहर आ जाती। एक दिन सास, पति व जेठ ने मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ भी की। इसमें नाकाम होने पर आरोपितों ने बाइक और ट्रक खरीदने को तीन लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। पीड़िता ने दो बार मायके से लाकर आरोपितों को 35 हजार रुपये भी दिए, लेकिन आरोपित तीन लाख की जिद कर उनका उत्पीड़न करते रहे। इस कारण वह दो माह बाद ही अप्रैल में ससुराल छोड़कर मायके आ गई। लाकडाउन खुलने के बाद पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दी। मगर आरोपित काउंसिलिग की एक भी तारीख पर नहीं पहुंचे। एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी