टेक्नालॉजी ने मिटाई दूरियां, रक्षाबंधन पर दूर बैठे भाई-बहनों को मिलाया

संवाद सहयोगी मोदीनगर कोरोना काल के बीच इस बार रक्षाबंधन का त्योहार अधिकांश भाई-बहनों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:38 PM (IST)
टेक्नालॉजी ने मिटाई दूरियां, रक्षाबंधन पर दूर बैठे भाई-बहनों को मिलाया
टेक्नालॉजी ने मिटाई दूरियां, रक्षाबंधन पर दूर बैठे भाई-बहनों को मिलाया

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

कोरोना काल के बीच इस बार रक्षाबंधन का त्योहार अधिकांश भाई-बहनों ने टेक्नालॉजी के जरिये मनाया। कोरोना काल के चलते जो बहनें अपने भाईयों से नहीं मिल सकीं, उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये अपने भाइयों का हाल जाना। राखी तो पहले ही डाक व कोरियर के जरिए भेज चुकी थीं, लेकिन, रक्षाबंधन पर भाई को देखने की ख्वाहिश टेक्नालॉजी ने पूरी कर दी। इसके साथ ही भाईयों ने भी शगुन राशि ऑनलाइन ही बहनों के खाते में ट्रांसफर की।

इस बार कोरोना काल के चलते लोगों ने दूसरे जनपदों में जाने से परहेज किया। कोरोना प्रभावित इलाकों में रहने वाली बहनों ने राखी डाक के जरिये ही भाई तक पहुंचा दी, लेकिन सभी के मन में भाई से मिलने की कमी खल रही थी। इस कमी को कुछ हद तक टेक्नालॉजी ने दूर किया। वॉट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिये न सिर्फ बहनों ने भाई का दीदार किया, बल्कि रक्षाबंधन की बधाई देने के साथ भाई की रक्षा की भी भगवान से प्रार्थना की गई। ऑनलाइन ही सही, लेकिन रक्षाबंधन पर टेक्नालॉजी ने भाई-बहनों को मिला दिया। वहीं, भाइयों ने अपनी बहन को ऑनलाइन ही शगुन की राशि भी ट्रांसफर की। पूरे परिवार के साथ बैठकर ऑनलाइन ही रक्षाबंधन मनाई गई। सभी का कहना था कि जीवन भर यह रक्षाबंधन याद रहेगा। गोविदपुरी कॉलोनी निवासी अक्षय शर्मा ने बताया कि उनकी बहन दिल्ली में रहती हैं। इस समय दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसलिए बहन ने घर आने से परहेज किया, लेकिन टेक्नालॉजी के सहारे उन्होंने अपनी बहन से बात की। ऑनलाइन ही शगुन राशि भी ट्रांसफर कर दी।

chat bot
आपका साथी