मांगों को लेकर शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी की

मांगों को लेकर शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:38 PM (IST)
मांगों को लेकर शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी की
मांगों को लेकर शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी की

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ की ओर से मंगलवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक रूप से अवकाश करते हुए विद्यालयों में तालाबंदी कर दी। साथ ही जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। सभी शिक्षकों ने अधिनियम- 18 के विरोध में शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे भी लगाए।

प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष नगर क्षेत्र राज बहादुर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में बेसिक शिक्षा व शिक्षक विरोधी आदेश निर्गत किए जा रहे हैं। जो शिक्षकों की सेवा शर्तों पर कुठाराघात कर रहे हैं, वहीं शिक्षकों को अपमानित भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व लिपिक की नियुक्ति, राज्य कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को भी माह के दूसरे शनिवार को अवकाश ऐसी ही अन्य समस्या को लेकर पांच सितंबर से शिक्षक सम्मान बचाओ आंदोलन चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार वाजपेयी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम तथा इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत धारा-21 में व धारा-16 जी-3 की सुरक्षा व्यवस्थाएं समाप्त की जा रही है। वित्तविहीन शिक्षकों को समान वेतन अन्य सुविधा प्रदान की जाए। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द समस्या निस्तारण कराने की मांग की। इस दौरान जिला मंत्री रवीश कुमार शर्मा, महामंत्री लईक अहमद और अमित वशिष्ठ आदि रहे।

chat bot
आपका साथी