शिक्षकों ने संस्कारशाला में समझाया एक सच्चे दोस्त का राष्ट्र सेवा में योगदान

जागरण संवाददाता गाजियाबाद दैनिक जागरण संस्कारशाला में प्रकाशित दोस्ती की बात कहानी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:41 PM (IST)
शिक्षकों ने संस्कारशाला में समझाया एक सच्चे दोस्त का राष्ट्र सेवा में योगदान
शिक्षकों ने संस्कारशाला में समझाया एक सच्चे दोस्त का राष्ट्र सेवा में योगदान

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : दैनिक जागरण संस्कारशाला में प्रकाशित 'दोस्ती की बात' कहानी से विभिन्न स्कूलों ने बच्चों को एक सच्चा दोस्त किस तरह से राष्ट्र सेवा में योगदान देता है समझाया गया। गाजियाबाद पब्लिक स्कूल नेहरू नगर और गौतम गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार की कक्षाओं में शिक्षकों ने पूरी कहानी को पढ़कर सुनाया। इसके अलावा शिक्षिकाओं ने दोस्ती की कहानी पढ़कर सुनाते हुए वीडियो बनाया और सभी कक्षाओं के वाट्सएप ग्रुप पर साझा किया। अन्य आनलाइन प्लेटफार्म पर भी दैनिक जागरण में प्रकाशित कहानी को साझा किया। बच्चों से कहानी से जुड़े प्रश्न भी किए गए। उन प्रश्नों को बच्चों ने अपनी नोटबुक पर लिखा और अपनी समझ के अनुसार उत्तर भी दिए। संस्कारशाला की कहानियों के माध्यम से हर बच्चे तक संस्कारों को पहुंचाना, पारंपरिक सीख व नैतिकता को जीवन में बनाए रखना ही दैनिक जागरण का उद्देश्य है। हर साल की तरह इस साल भी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को दैनिक जागरण संस्कारशाला का इंतजार था। जिसकी वजह से काफी अच्छी भागीदारी रही। स्कूल की शिक्षिका अनीता सक्सेना और पूजा त्यागी ने बच्चों को कक्षा में कहानी सुनाकर राष्ट्र सेवा का संदेश प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने का प्रयास किया। गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार की शिक्षिका हर्षा अरोड़ा और गाजियाबाद पब्लिक स्कूल नेहरू नगर की शिक्षिका कमलेश वर्मा ने बच्चों को कहानी पढ़कर सुनाई। --- दैनिक जागरण संस्कारशाला के माध्यम से हर साल बच्चों को नैतिक मूल्यों और संस्कारों से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है। कहानी के माध्यम से बच्चे अपने संस्कारों व नैतिक मूल्यों को अच्छे से समझ पाते हैं। दैनिक जागरण समाचार पत्र का बच्चों को संस्कार देने का प्रयास सराहनीय है।

तनुजा गौतम, उपप्रधानाचार्या, गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार

chat bot
आपका साथी