आशीष-रमन की जोड़ी अगले दौर में

महामाया स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही जूनियर स्टेट बैड¨मटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ के खिलाड़ियों ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। जीत के साथ ही खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया। गाजियाबाद बैड¨मटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:04 PM (IST)
आशीष-रमन की जोड़ी अगले दौर में
आशीष-रमन की जोड़ी अगले दौर में

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : महामाया स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही जूनियर स्टेट बैड¨मटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ के खिलाड़ियों ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। जीत के साथ ही खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया।

गाजियाबाद बैड¨मटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में दिव्या झांसी, सोनाली नोएडा, आरुषी ¨सह मेरठ, हिमालिका गोरखपुर, वंशिका गोरखपुर, शिवांगी ¨सह लखनऊ, खुशी पंत मेरठ, स्नेहा ¨सह लखनऊ ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालक वर्ग में शांतनु शर्मा लखनऊ, आयुष गर्ग मेरठ, सिद्धांत लखनऊ, हिमांशु उपाध्याय लखनऊ, रितेश वाराणसी, अनिरुद्ध अलीगढ़, शिवम मिश्रा लखनऊ ने मैच जीतकर अगले दौर में पहुंचे। बालक वर्ग के डबल्स में अंकुर-गौरव लखनऊ, मनीष-शुभम झांसी, हरिओम-लवजीत गोरखपुर व आशीष-रमन गाजियाबाद की जोड़ी ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। ओवरआल बात करें तो लखनऊ, झांसी, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा, वाराणसी, अलीगढ़ व गाजियाबाद के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। जीत के बाद उपरोक्त खिलाड़ी अगले दौर में प्रवेश कर गए। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष गो¨वद कुमार ¨सह, प्रदीप सेखरी, प्रदीप गुप्ता एवं सचिव नरेन्द्र शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी