कटआउट: सर्वेक्षण कार्य में लाई जाएगी तेजी: एपी सिंह

संवाद सहयोगी मोदीनगर आगामी पेराई सत्र 2020-21 के लिए चल रहे गन्ना सर्वेक्षण कार्य में तेजी ला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:53 PM (IST)
कटआउट: सर्वेक्षण कार्य में लाई जाएगी तेजी: एपी सिंह
कटआउट: सर्वेक्षण कार्य में लाई जाएगी तेजी: एपी सिंह

संवाद सहयोगी, मोदीनगर:

आगामी पेराई सत्र 2020-21 के लिए चल रहे गन्ना सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने को विभाग के अधिकारियों ने अधिनस्तों को निर्देश दिए है। रोजाना गांवों में जाकर किसान की उपस्थिति में ही सर्वेक्षण कराने के लिए कहा गया है। विभाग का लक्ष्य है कि 30 जून तक सर्वे पूरा कर लिया जाए। गन्ना विभाग व शुगर मिल के द्वारा आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है। फसल का सर्वे करने के बाद किसान द्वारा घोषणा पत्र भी भरवाया जा रहा है। जिससे आगे चलकर किसान को कोई परेशानी न हो। इस संबंध में किसानों से सर्वेक्षण के दौरान सभी दस्तावेजों को साथ रखने के लिए अपील की जा रही है। तिबड़ा रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अजय प्रताप सिंह ने बताया क्षेत्र के कई गांवों में सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। शेष काम को भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी गन्ना पर्यवेक्षकों को कहा गया हैं कि काम में तेजी लाए। अभी तक केवल 35 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है। जबकि विभाग को 30 जून तक कार्य पूरा करना है। इसके साथ ही किसानों को भी सर्वेक्षण के दौरान घोषणा पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि की छायाप्रति के साथ रखने के लिए कहा गया है। जिससे कार्य में विलंब उत्पन्न न हो।

chat bot
आपका साथी