केरल व महाराष्ट्र से आने वालों की निगरानी शुरू

जागरण संवाददाता गाजियाबाद केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की निगरानी शुरू कर दी गई है। शहरों में 100 वार्डों के पार्षदों की अगुवाईं में बनी निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ग्राम प्रधानों को भी सतर्कता बरतने के लिए सीएमओ ने पत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:49 PM (IST)
केरल व महाराष्ट्र से आने वालों की निगरानी शुरू
केरल व महाराष्ट्र से आने वालों की निगरानी शुरू

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की निगरानी शुरू कर दी गई है। शहरों में 100 वार्डों के पार्षदों की अगुवाईं में बनी निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ग्राम प्रधानों को भी सतर्कता बरतने के लिए सीएमओ ने पत्र भेजा है। ओपीडी व टीकाकरण के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में इन दो प्रदेशों के अलावा अन्य शहरों से आने वालों पर पैनी नजर रखें। उनके आते ही उसकी जांच करान व होमआइसोलेट कराना अनिवार्य होगा। बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर भी सर्विलांस टीम तैनात है। सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधार ने बताया कि जिन प्रदेशों में कोरोना के अधिक मामले मिल रहे हैं, उन प्रदेशों से आने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है। शासन से हवाई यात्रा करने वाले ऐसे लोगों की सूची मांगी गई है। निगरानी समितियों को शहर व देहात क्षेत्रों में ऐसे लोगों को खोजने की जिम्मेदारी अलग से सौंपी गई है। एक संक्रमित मिला, 11 हुए सक्रिय मामले

शुक्रवार को चार हजार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर केवल एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11 हो गई है। इनमें से छह मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। अब तक संक्रमण दर 4.04 फीसद व रिकवरी रेट 99.15 फीसद है। अब तक संक्रमित हुए 55,609 के सापेक्ष 55,137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है

--------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर : गाजियाबाद

24 घंटे में नए मामले -01

कुल सक्रिय मामले- 11

24 घंटे में टीकाकरण - 28,498

अब तक कुल टीकाकरण- 14,49,993

chat bot
आपका साथी