31 तक बिजली का बिल जमा करने पर फिक्स चार्ज में छूट

जागरण संवाददाता साहिबाबाद उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल ) की ओर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:46 PM (IST)
31 तक बिजली का बिल जमा करने पर फिक्स चार्ज में छूट
31 तक बिजली का बिल जमा करने पर फिक्स चार्ज में छूट

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल ) की ओर से व्यापारियों और उद्यमियों के लिए राहत भरी खबर है। 31 जुलाई तक बिजली का बिल जमा करने पर विद्युत निगम की ओर से बिजली के मीटर पर लगने वाला फिक्स जार्ज एक माह के लिए माह कर दिया जाएगा। अगस्त में आने वाले बिल में ही यह छूट उपभोक्ताओं को दी जाएगी।

कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते अप्रैल और मई में दुकानें व औद्योगिक इकाइयां बंद थीं। लेकिन दुकानों व उद्योगों में लगे बिजली के मीटर का फिक्स चार्ज उपभोक्ताओं को देना पड़ रहा था। व्यापारियों की मांग पर यूपीपीसीएल ने 30 जून तक बिजली के बकाया बिल का भुगतान करने पर एक माह का फिक्स चार्ज माफ करने को कहा था। ट्रांस हिडन में 70 फीसद लोगों ने बिजली बिल का भुगतान कर इस योजना का लाभ लिया था। अभी भी 30 फीसद लोग छूट गए थे। वहीं, यूपीपीसीएल ने कोरोना काल में उपभोक्ताओं को दोबारा राहत देने की योजना बनाई। अब यह योजना 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। करोड़ों रुपये फिक्स चार्ज से आते हैं: ट्रांस हिडन में साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र, आनंद इंडस्ट्रियल एरिया, मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया समेत कई क्षत्रों में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां हैं। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में व्यापारी भी हैं। विद्युत मीटर पर लोड की क्षमता के अनुसार फिक्स चार्ज लगता है। उपभोक्ता बिजली की खपत करे या न करे विद्युत निगम को फिक्स चार्ज देना ही पड़ता है। ट्रांस हिंडन से विद्युत निगम करीब 10 करोड़ रुपये का राजस्व फिक्स चार्ज से प्राप्त करता है। ऐसे व्यापारी व उद्यमी जिनका बिजली का बिल बकाया है। वह 31 जुलाई तक बिजली का बिल जमा करते हैं तो जुलाई का फिक्स चार्ज माफ हो जाएगा। अगस्त के बिल में फिक्स चार्ज की छूट मिल जाएगी।

- जीडी द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता, विद्युत

chat bot
आपका साथी