बाल विवाह रोकथाम कानून पर विद्यार्थियों को किया जागरूक

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की ओर से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:39 PM (IST)
बाल विवाह रोकथाम कानून पर विद्यार्थियों को किया जागरूक
बाल विवाह रोकथाम कानून पर विद्यार्थियों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : मोहन नगर रोड स्थित कृष्णा इंजीनियरिग कालेज गाजियाबाद के सभागार कक्ष में शुक्रवार दोपहर बाल विवाह और उसके रोकथाम संबधी कानून पर चर्चा के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की ओर से किया गया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाली हिसा की रोकथाम पर चर्चा की गई। प्रोफेसर संदीप तिवारी ने बताया कि बच्चों को शिक्षित करने और महिलाओं को जागरूक करने से ही बाल विवाह रोके जा सकते हैं। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। संस्थान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक अर्चना पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक समानता, घरेलू हिसा, पुनर्वास और हिसा करने पर दंड के प्रावधान से सभी का जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी