रेलवे ट्रैक पर जख्मी मिले छात्र की मौत, हत्या का आरोप

जागरण संवाददाता गाजियाबाद थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में रविवार रात रेलवे ट्रैक पर जख्मी हा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:06 PM (IST)
रेलवे ट्रैक पर जख्मी मिले छात्र की मौत, हत्या का आरोप
रेलवे ट्रैक पर जख्मी मिले छात्र की मौत, हत्या का आरोप

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में रविवार रात रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिले छात्र की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने हत्या का आरोप लगा थाना मधुबन बापूधाम पुलिस को शिकायत दी है। आरोप है कि छात्र की महिला मित्र और दोस्त उसे घर से ले गए थे।

कासगंज के सिढ़पुरा में भुजपुरा गांव के मूलनिवासी रविद्र सोलंकी परिवार के साथ संजयनगर में रहते हैं। छोटा बेटा नितिन 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा है। नितिन के भाई गौरव ने बताया कि फेसबुक के जरिये संपकर् में आई एक लड़की से नितिन की डेढ़ साल से दोस्ती थी। आरोप है कि ब्रेकअप के नाम पर ब्लैकमेल कर लड़की आए दिन नितिन से 20 हजार से अधिक रुपये ले चुकी थी। उसके साथ एक अन्य लड़का भी आता था। दोनों और रुपये मांग रहे थे। दोनों रविवार शाम साढ़े छह बजे नितिन को अपने साथ घर से ले गए। सवा आठ बजे पुलिस से जानकारी मिली कि भागीरथ पब्लिक स्कूल के पास रेलवे ट्रैक किनारे नितिन लहूलुहान हालत में मिला है। स्वजन के मुताबिक उसका दायां पैर पूरी तरह से कुचल दिया गया है, जबकि सीधे पैर में फ्रैक्चर और सिट में चोट है। अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात नितिन की मौत हो गई। स्वजन ने युवती व उसके साथी के खिलाफ हत्या का आरोप लगा शिकायत दी है। सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद स्वजन नितिन के शव को कासगंज पैतृक निवास ले गए हैं। पुलिस ने युवती व उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। एसएचओ मधुबन बापूधाम अमित खारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी