लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

संवाद सहयोगी लोनी थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है। लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 09:18 PM (IST)
लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

संवाद सहयोगी, लोनी : थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है। लोगों का मानना है कि मानवीय भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। रोशनी परमार्थ संस्थान के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर कानून संशोधन की मांग की है।

--

कोतवाली क्षेत्र की नवीन कुंज कालोनी स्थित एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया था। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 295, 269 और 270 महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया था। लोग आरोपित के खिलाफ हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। लोगों का कहना है कि इन धाराओं में आरोपित को जल्द जमानत मिल जाएगी। जिसके बाद वह फिर कहीं होटल खोलकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करेगा।

--

राष्ट्रपति से गुहार इस तरह के कृत्य करने वाले लोग समाज में वैमनस्य को बढ़ा रहे हैं। वीडियो देखकर मानवीय भावनाएं आहत होती हैं और समाज के बीच नफरत पनपती है। राष्ट्रपति को पत्र भेजकर कानून में संशोधन की मांग की गई है। इस प्रकार के कृत्य करने वाले लोगों को सख्त सजा होनी चाहिए जिससे समाज में एक संदेश जाए। साथ ही ऐसे लोगों की काउंसलिग भी की जाए जिससे समाज में एकता और भाईचारे की भावना बढ़े।- डा. पी कुमार, अध्यक्ष रोशनी परमार्थ संस्थान

-----------------

होटल को चलाने में संचालक समेत अन्य कर्मचारी भी शामिल होते हैं। रोटी पर थूकने की जानकारी होटल के अन्य सदस्यों को होगी लेकिन पुलिस ने केवल होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। होटल के अन्य सदस्यों पर भी रिपोर्ट दर्ज कर उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। - - कुलवंत शर्मा, अध्यक्ष मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी