कबाड़ हुए ट्रकों के नंबर से चला रहे थे चोरी के ट्रक, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने कबाड़ हुए ट्रकों के नंबर से चोरी के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 08:11 PM (IST)
कबाड़ हुए ट्रकों के नंबर से चला रहे थे चोरी के ट्रक, तीन गिरफ्तार
कबाड़ हुए ट्रकों के नंबर से चला रहे थे चोरी के ट्रक, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नगर कोतवाली पुलिस ने कबाड़ हुए ट्रकों के नंबर से चोरी के ट्रकों को चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के तीन ट्रक बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना अभी फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। पकड़े गए आरोपित सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए ट्रकों की फाइल कबाड़ियों से खरीदकर उनके नंबर के आधार पर चोरी के ट्रक चलाते थे। खत्म हुए ट्रकों के चेसिस व इंजन नंबर चोरी के ट्रकों पर अंकित कर लेते थे।

नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने साजन कट के पास से अगौता बुलंदशहर निवासी रियाजुद्दीन व आलम और डिबाई बुलंदशहर निवासी आमिद को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित ट्रक चालक हैं। जबकि गैंग का सरगना अगौता बुलंदशहर निवासी आकिल फरार है। आरोपितों ने आकिल के पास अभी चोरी के कई और ट्रक होने जानकारी दी है। गिरोह का सरगना एनसीआर के बड़े कबाड़ियों के संपर्क में है। खासतौर पर मेरठ, हापुड़ और संभल के कबाड़ियों से दुघर्टना में खत्म हुए ट्रकों की फाइल हजारों रुपये देकर खरीद लेता था। फाइल के अनुसार अन्य सदस्य उस मॉडल का ट्रक या तो चोरी कर लेते थे या फिर लूट लेते थे। इसके बाद चुराए गए वाहनों पर दुघर्टना में खत्म हुए वाहनों का नंबर लगाकर फाइल के आधार पर चलाते थे। अमित कुमार ने बताया कि ट्रकों के असली नंबर का पता लगाने के लिए फारेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। असली नंबर पता चलने के बाद इसके मालिक का पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी