विवि जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण समेत छह पदक लेकर जनहित कालेज चैंपियन

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जनहित कालेज मधुबन बापूधाम गोविदपुरम में आयोजित दो दिवसीय चौधरी च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:40 PM (IST)
विवि जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण समेत छह पदक लेकर जनहित कालेज चैंपियन
विवि जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण समेत छह पदक लेकर जनहित कालेज चैंपियन

जागरण संवाददाता गाजियाबाद : जनहित कालेज मधुबन बापूधाम गोविदपुरम में आयोजित दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय महिला-पुरुष जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण समेत छह पदक लेकर जनहित कालेज ने चैंपियनशिप हासिल की। वहीं, एमएमएच कालेज गाजियाबाद ने तीन स्वर्ण समेत चार पदक लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

जूडो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के मुकाबलों में 60 किग्रा भार वर्ग में तुषार, अनुज यादव व नितिन, 66 किग्रा में विवेक, अभिनव, साहिल व सोनपाल, 73 किग्रा में प्रिस यादव, दीपांशु, शुभम नागर व नितिन, 81 किग्रा में पंकज, तन्मय झा, भानुप्रताप व बिरम सिंह, 90 किग्रा में रवि गौतम, शुभम झा व रवि पंवार, 100 किग्रा में सूरज प्रताप ने स्वर्ण, अक्षय चौधरी रजत व नौशाद ने क्रमश: कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, महिला वर्ग 48 किग्रा में तनुश्वी, सृष्टि शर्मा, शिखा, 52 किग्रा में पूजा यादव, ज्योत्स्ना व अनम फातिमा, 57 किग्रा में दिव्या, मानसी धीमान व निधी, 63 किग्रा में अन्नू सैनी, कल्पना व शिविका, 70 किग्रा में मानविका गौतम, नुपुरपाल, कीर्ति र्श व तेजस्वी ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। 78 किग्रा में नजमा ने स्वर्ण 78 किग्रा से अधिक में आस्था शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी से आए बतौर पर्यवेक्षक पवन कुमार, महिला पर्यवेक्षक वंदना गुप्ता मौजूद रहीं। इस मौके पर जनहित कालेज प्राचार्या श्याम सुंदर सूरी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य रूप से जितेंद्रपाल, योगेश माथुर, राहुल शर्मा, रवि चौधरी, डा. ललिता चौहान, डा. कविता गुप्ता, वियज लक्ष्मी और निर्णायक मंडल में परवेज अली, सुनील तेवतिया, मोहम्मद अफसान, यशपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह और पुनीत कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी