बेहतर प्रदर्शन पर दारोगा प्रवीण को बनाया चौकी प्रभारी

जासं गाजियाबाद शस्त्र की पूरी जानकारी बताते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले दारोगा प्रवीन कु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:15 PM (IST)
बेहतर प्रदर्शन पर दारोगा प्रवीण को बनाया चौकी प्रभारी
बेहतर प्रदर्शन पर दारोगा प्रवीण को बनाया चौकी प्रभारी

जासं, गाजियाबाद : शस्त्र की पूरी जानकारी बताते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले दारोगा प्रवीन कुमार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सेक्टर-23 चौकी की प्रभारी बनाया है। मंगलवार को एसएसपी वार्षिक निरीक्षण के लिए थाना मधुबन बापूधाम पहुंचे थे। दारोगा प्रवीन के अलावा हेड कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह ने अपनी बीट से संबंधित सभी जानकारी बताकर कप्तान को संतुष्ट किया। एसएसपी ने इंद्रपाल सिंह को प्रशस्ति-पत्र के साथ 500 रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

----

नई बीट बनाने का दिया निर्देश

एसएसपी निरीक्षण टीम के प्रभारी सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह 12 बजे थाना मधुबन बापूधाम पहुंचे। कप्तान ने शस्त्र, अभिलेख, नक्शे, चार्ट, डाकबही, गैंग चार्ट व बीट बुक आदि की जांच की। साथ ही थाने में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। एसएसपी ने एसएचओ अमित खारी व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस नए थाने की बीट बढ़ाएं। नई बीट बनाकर सिपाही व हेड कांस्टेबल को इनकी जिम्मेदारी दें। निरीक्षण में थाने पर तैनात सभी दारोगा से एसएसपी ने उनके लाइसेंसी शस्त्र का प्रदर्शन कराया। प्रवीन कुमार ने शस्त्र को पकड़ने, लाक-अनलॉक करने, लोड-अनलोड करने के साथ ही निशाना लगाने का भी बेहतर प्रदर्शन किया।

----

दो अन्य को मिली चौकी

प्रवीन कुमार को सेक्टर-23 चौकी का प्रभारी बनाने के अलावा राजीव सिंह को विजयनगर की प्रताप विहार चौकी और लोकेंद्र कुमार को खोड़ा की नेहरू गार्डन चौकी की कमान दे दी है। दोनों दारोगा हाल में गैर जनपद से गाजियाबाद ट्रांसफर किए गए थे। वहीं गाजियाबाद के दारोगाओं के दूसरे जिलों में ट्रांसफर के चलते तीनों चौकी खाली चल रही थीं।

chat bot
आपका साथी