विद्यार्थियों में कर रहे आशा और ऊर्जा का संचार

संवाद सहयोगी लोनी ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित सालवान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों में आशा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:42 PM (IST)
विद्यार्थियों में कर रहे आशा और ऊर्जा का संचार
विद्यार्थियों में कर रहे आशा और ऊर्जा का संचार

संवाद सहयोगी, लोनी : ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित सालवान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों में आशा और ऊर्जा के संचार के लिए सत्र शुरू किया गया। सत्र में प्रधानाचार्या, काउंसलर और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए स्वस्थ जीवन शैली के महत्व बताकर दूसरों को भी जागरूक करने की बात कही है।

सालवान पब्लिक स्कूल के हीलिग सत्र का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन एडमिरल जेटली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता मदान ने वर्चुअल मीटिग कर विद्यार्थियों से ईश्वर के प्रति आस्था रखने और योग कर सकारात्मक रहने की बात कही। उन्होंने आनलाइन पढ़ाई के दौरान समसामयिक परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बच्चों की काउंसलर से वार्ता कराई। काउंसलर ने विद्यार्थियों को मन में आई निराशा और अवसाद को दूर करने के लिए मित्रों, माता-पिता, दादा-दादी के साथ रहने के महत्व को बताया। साथ ही विद्यार्थियों को संगीत, नृत्य, चित्रकला एवं अन्य गतिविधि करने की बात कहीं। छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली से होने वाले फायदे बताते हुए जिदगी को रोचक बनाने के उपाय साझा किए गए। मीटिग में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच त्रिकोणीय ज्योतिपुंज का निर्माण हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्व रचित चित्रकला और कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रकट किया। प्रधानाचार्या ने बच्चों के उज्ज्वल और तनाव रहित भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी