कोहरा का पहरा: सावधान! कोहरा-धुंध में हाईवे पर हादसे रोकने का नहीं कोई प्लान

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सर्दियां शुरू हो गई हैं और कोहरा व प्रदूषण की चादर के कार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:23 PM (IST)
कोहरा का पहरा: सावधान! कोहरा-धुंध में हाईवे पर हादसे रोकने का नहीं कोई प्लान
कोहरा का पहरा: सावधान! कोहरा-धुंध में हाईवे पर हादसे रोकने का नहीं कोई प्लान

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: सर्दियां शुरू हो गई हैं और कोहरा व प्रदूषण की चादर के कारण दृश्यता कम हो गई है। आधी रात के बाद से लेकर तड़के छह बजे तक स्थिति काफी बदतर रहती है। ऐसे में सड़कों पर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। परिवहन विभाग या यातायात पुलिस के पास इन हादसों को रोकने का कोई पुख्ता प्लान नहीं है। हर साल अस्थायी इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन लोग इनमें भी ढील बरतते हैं। इस कारण हादसे होते हैं।

-------

एक्सप्रेस-वे पर खतरा ज्यादा गाजियाबाद में बने हाईवे और एक्सप्रेस-वे से देश के कोने-कोने में जाना आसान हुआ है, लेकिन कोहरे में इन एक्सप्रेस-वे से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। दो साल में आधा दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं। इनमें न सिर्फ वाहनों को क्षति पहुंची, बल्कि कई लोगों की जान भी गई। एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ हाईवे पर भी बड़े हादसे हुए हैं। रफ्तार अधिक होने के कारण आगे चल रहे वाहन के रुकने या हाईवे पर खड़े वाहन दृश्यता न होने से नहीं दिखते हैं।

-------

यातायात माह में नहीं दिया ध्यान

यातायात पुलिस पूरे साल यातायात को सुचारू रखने और वाहनों के चालान करने का काम करती है। नवंबर में यातायात माह विशेष तौर पर यातायात नियमों और सर्दी के दौरान कोहरे व धुंध से होने वाले हादसों से बचने के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। गन्ने की बुग्गियों पा यातायात पुलिस ने रिफ्लेक्टर टेप लगवाए थे, लेकिन ट्रक, ट्रेलर समेत अन्य मालवाहक वाहनों के चालकों को जागरूक नहीं किया।

-------

दो साल में एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे

- 5 नवंबर 2021 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण 30 वाहन टकराए। एक व्यक्ति घायल

- 16 जनवरी 2021- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर 25 वाहन टकरा गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत

- 23 दिसंबर 2020 घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कैंटर की भिड़ंत में किशोरी व बच्ची की मौत हो गई।

- 5 दिसंबर 2020- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में ट्रेलर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत।

- 4 दिसंबर 2020- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण दर्जन भर वाहन आपस में भिड़ गए। एक व्यक्ति घायल।

- 14 जनवरी 2020 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर धुंध के कारण अचानक दिखे यूटर्न पर ब्रेक लगाने से कार पलट गई।

------

कोहरे से बचने के लिए रिफ्लेक्टर टेप व फाग लाइट लगवाएं। ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ मिलकर चालकों को जागरूक करेंगे।

- रामानंद कुशवाहा, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी