कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे सोसायटी के लोग

संवाद सहयोगी इंदिरापुरम कोरोना जैसे संकट में रामप्रस्थ ग्रीन के लोग संक्रमितों के लिए मदद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:44 PM (IST)
कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे सोसायटी के लोग
कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे सोसायटी के लोग

संवाद सहयोगी, इंदिरापुरम : कोरोना जैसे संकट में रामप्रस्थ ग्रीन के लोग संक्रमितों के लिए मददगार बनकर सामने आए हैं। सोसायटी में रहने वाले न केवल कोरोना संक्रमित की मदद कर रहे हैं। बल्कि अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर देश को कोरोना मुक्त करने के प्रयास में जुटे हैं।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि पाकेट-एक में काफी लोग संक्रमित हुए। उन्हें आक्सीजन की परेशानी का भी सामना करना पड़ा। ऐसे में आरडब्ल्यूए ने रामप्रस्थ ग्रीन सोसायटी में रहने वालों से कोरोना संक्रमित लोगों की मदद की अपील की। जिसपर सोसायटी में रहने वाले अंकित जैन, संजय गर्ग, निकुंज गोयल, संजय अरोड़ा, विपिन गुप्ता समेत कई अन्य निवासी लोगों की मदद को आगे आए। इनकी मदद से लोगों को न केवल आक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए गए। लोगों की सुविधा के लिए आरडब्ल्यूए ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के लोग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि वैक्सीनेशन से ही कोरोना देश से बाहर जा सकता है।

chat bot
आपका साथी