छह नए संक्रमित मिले, नौ ठीक हुए

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बुधवार को छह नए संक्रमित मिले हैं। नौ लोगों ने कोरोना को हर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:48 PM (IST)
छह नए संक्रमित मिले, नौ ठीक हुए
छह नए संक्रमित मिले, नौ ठीक हुए

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: बुधवार को छह नए संक्रमित मिले हैं। नौ लोगों ने कोरोना को हराया है। अब तक कुल 461 संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ होने वालों की संख्या 54,977 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 55,512 है। रिकवरी रेट 99.01 फीसद हो गया है। स्वास्थ्य विभाग अब नए संक्रमितों की निगरानी के लिए रोज रैपिड रेस्पांस टीमों को उनके घर भेज रहा है। जिले में अब 74 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। इनमें 35 होम आइसोलेशन में हैं और 39 संक्रमित कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। अधिकांश कोविड अस्पतालों में एक भी संक्रमित भर्ती नहीं है।

--------

पांच दिन में कम हो गई संक्रमण दर कोरोना संक्रमण दर अब कम होती जा रही है। विगत पांच दिनों में कोरोना के केस बहुत ही कम आ रहे हैं। पांच से छह हजार लोगों की हो रही रोज कोरोना जांच के सापेक्ष दस से कम संक्रमित मिल रहे हैं। ओपीडी में पहुंचे डेढ़ हजार मरीज जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को डेढ़ हजार मरीज पहुंचे। 115 मरीजों की कोरोना जांच कराने पर एक ही संक्रमित मिला। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि 897 मरीजों के ब्लड की जांच कराई गई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 59 है। कुत्ते और बंदर के काटने पर 176 लोगों ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया है।

chat bot
आपका साथी