छह अधिकारियों पर 28 अस्पतालों का प्रभार

जासं गाजियाबाद जिले में 28 कोविड अस्पताल की निगरानी के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:14 PM (IST)
छह अधिकारियों पर 28 अस्पतालों का प्रभार
छह अधिकारियों पर 28 अस्पतालों का प्रभार

जासं, गाजियाबाद: जिले में 28 कोविड अस्पताल की निगरानी के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने छह प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभारी बनाया है। उनको अस्पतालों में व्यवस्थाओं की देखरेख,आवश्यक मेडिकल किट की निर्बाध आपूर्ति और प्रत्येक मरीज का उपचार अस्पताल में कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी ने सोमवार को मोहननगर स्थित आइटीएस कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने मै. आइनोक्स एयर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई, अस्पतालों में बेड की स्थिति, मरीजों के उपचार, रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग के अनुसार उपलब्धता के बारे में जानकारी की। सभी प्राइवेट और सरकारी कोविड अस्पतालों में मांग के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता कराने के निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति को सिलेंडरों के रिकार्ड की जिम्मेदारी सौंपी है। इन अस्पतालों के प्रभारी बने अधिकारी:

कौशांबी स्थित कमल अस्पतला, यशोदा अस्पताल, वैशाली स्थित नवीन अस्पताल, मैक्स अस्पताल, चंद्रलक्ष्मी अस्पताल का प्रभारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य को बनाया गया है। वसुंधरा स्थित ली क्रेस्ट अस्पताल, अटलांटा अस्पताल, क्लियर मेडी अस्पताल, मोहन नगर स्थित नरेंद्र मोहन अस्पताल का प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार को बनाया गया है। इंदिरापुरम स्थित हीलिग ट्री अस्पताल, साई संजीवनी अस्पताल, अवंतिका अस्पताल, खोड़ा स्थित एसआर अस्पताल का प्रभारी उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला को बनाया गया है। नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल, गणेश अस्पताल, कविनगर स्थित सर्वोदय अस्पताल, राजनगर स्थित पल्मोनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, लोहिया नगर स्थित गायत्री अस्पताल, पुराना बस अड्डा स्थित संतोष अस्पताल, संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल, साहिबाबाद स्थित इएसआइसी अस्पताल का प्रभारी उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र पाल सिंह को बनाया गया र्है। मेरठ रोड स्थित नवीन अस्पताल, नया बस अड्डा स्थित सुशीला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, गोविंदपुरम स्थित पल्लेटिव अस्पताल का प्रभारी अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम को और प्रताप विहार स्थित अलोकी अस्पताल, मेधा अस्पताल का प्रभारी अपर नगर मजिस्ट्रेट-2 विनय कुमार सिंह को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी