जनप्रतिनिधि की भतीजियों से हाईवे पर छेड़छाड़

रोमिल रजत और शुभम नशे में थे। पुलिस के मुताबिक तीनों हरियाणा से पार्टी करने के बाद लौट रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 05:08 AM (IST)
जनप्रतिनिधि की भतीजियों से हाईवे पर छेड़छाड़
जनप्रतिनिधि की भतीजियों से हाईवे पर छेड़छाड़

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: जिले के एक जनप्रतिनिधि की भतीजियों से हाईवे पर कार सवार तीन युवकों ने अभद्रता व छेड़छाड़ की। दोनों बहनें निजी सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) के साथ कार से नोएडा लौट रही थीं। आरोपित ने कई किलोमीटर तक पीछा किया और रुकने पर पीएसओ से मारपीट भी की। युवतियों ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से आरोपितों को पकड़वाया। घटना दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शनिवार की है।

एसएचओ सिहानी गेट नोएडा सेक्टर-76 निवासी रोमिल, वसुंधरा निवासी शुभम पांडे और अहिसा खंड-3 निवासी रजत रैना को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएचओ ने बताया कि रोमिल लर्निंग एप बाइजूस में कार्यरत है, जबकि शुभम और रजत दिल्ली की आइटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। रजत के पिता दिल्ली के एक विभाग में लेखाधिकारी हैं। नोएडा निवासी पीड़िता गाजियाबाद के एक प्रमुख जनप्रतिनिधि की भतीजी है। उसके मुताबिक शनिवार शाम वह बहन व अपने पीएसओ के साथ मेरठ स्थित नानी के घर से लौट रही थीं। पीड़िता खुद गाड़ी चला रही थी। रिपोर्ट में पीड़िता ने लिखा कि मेरठ हाईवे पर मुरादनगर पार करते ही सफेद रंग की डस्टर कार ने लापरवाही से उन्हें ओवरटेक करते हुए कट मारने की कोशिश की। गाड़ी के बराबर कार लाकर आरोपितों ने अभद्र इशारा किया, मगर फिर धीमे हुए तो पीड़िता ने गाड़ी आगे निकाली। इस पर आरोपित पीछा करते हुए बार-बार उनकी गाड़ी के बराबर में कार लाकर वीडियो बनाने लगे। पीएसओ ने शीशा उतारकर मना किया तो गाली-गलौज की। पांच नंबर भट्टा रोड के समीप ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी दिखी तो पीड़िता ने अपनी कार रोकी और पीएसओ को भेजकर पुलिस को सूचना दी। इसी बीच आरोपित भी पीछे से आए और पीएसओ से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने बीच-बचाव कर आरोपितों को रोकने की कोशिश की तो रजत ने धमकी दी कि उसके पिता सरकारी अफसर हैं, तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकते। आरोप है कि रोमिल, रजत और शुभम नशे में थे। पुलिस के मुताबिक तीनों हरियाणा से पार्टी करने के बाद लौट रहे थे।

chat bot
आपका साथी