सड़कों पर सन्नाटा, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग निकले बाहर

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन में लॉकडाउन के कारण शनिवार को सड़कों पर स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:38 PM (IST)
सड़कों पर सन्नाटा, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग निकले बाहर
सड़कों पर सन्नाटा, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग निकले बाहर

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: ट्रांस हिडन में लॉकडाउन के कारण शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सड़कों पर नजर आए। बाजार, मॉल, गैर जरूरी सामान की दुकानें बंद रहीं। जरूरी सामान की दुकानें खुली रहीं, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लॉकडाउन सप्ताह के दूसरे शनिवार और रविवार के मौके पर किया गया है, एनसीआर की ज्यादातर कंपनियों में छुट्टी होने के कारण ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। शासन के निर्देश पर शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिससे की कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस वजह से जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। सोसायटियों में भी लॉकडाउन के दौरान आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने आवागमन करने वालों पर नजर रखी। शनिवार सुबह एनएच-9 पर आम दिनों के मुकाबले बहुत कम वाहन नजर आए। कुछ लोग पैदल ही सफर करते नजर आए। सीआइएसएफ रोड, जीटी रोड, लिक रोड, दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भी वाहनों का आवागमन कम रहा। पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिग कर सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवागमन करने दिया गया। जरूरी सामान की दुकानें खुलने से राहत: लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान की दुकानें खुली रहीं। जिसके कारण लोग राशन, फल और सब्जियों की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए पहुंचे। हालांकि संक्रमण से बचाव के लिए दुकानों पर भीड़ होने से रोकने के लिए उचित प्रबंध दुकानदारों द्वारा किए गए थे। मेडिकल स्टोर भी खुले रहे, जिस कारण लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। शनिवार को कई कंपनियों की छुट्टी रहती है, सप्ताह का दूसरा शनिवार होने के कारण भी अवकाश रहता है। इस वजह से लॉकडाउन के दौरान लोग खुद भी घरों से बाहर नहीं निकले हैं। पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया गया है।

- कैलाश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष, ट्रांस हिडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन

लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। सड़कों पर लोग नजर नहीं आए। समाचार पत्रों ने लोगों को जागरूक करने का काम किया है, जिस कारण लोग खुद ही घरों से बाहर नहीं निकले। जरूरी सामान की खरीदारी करने में कोई परेशानी नहीं हुई है।

- जय दीक्षित, संयोजक, यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिडन

chat bot
आपका साथी