लंगरों पर पसरा रहा सन्नाटा

जागरण संवाददाता साहिबाबाद तीन कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से चल रहा धरना रविवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:25 PM (IST)
लंगरों पर पसरा रहा सन्नाटा
लंगरों पर पसरा रहा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : तीन कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से चल रहा धरना रविवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी कम रही। लंगरों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रही।

रविवार को यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे और ऊपर सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ मंच के सामने दर्जनों लोग बैठे रहे। मंच से भाषण चलता रहा। ज्यादातर टेंट सूने पड़े रहे। पुलिस व खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की संख्या पांच से छह सौ रही। इसका असर यहां चलने वाले लंगरों पर भी दिखा। लंगरों में खाना रखा दिखा, लेकिन उन्हें खाने वाले नाममात्र के ही देखे गए। आलम यह रहा कि ज्यादातर लंगर सूने पड़े रहे। कोई भी उन पर खाता-पीता नहीं दिखा।

--------

धूनी लगाई : रविवार को बागपत से पहुंचे जगपाल महाराज ने यहां धूनी (जलते उपलों के घेरे में बैठना) लगाई। उन्होंने कहा कि वह 11 दिनों तक दोपहर 12 से तीन बजे तक धूनी लगाएंगे। वहीं, रविवार को यहां पर कूलर व मच्छरदानी लगे देखे गए।

-------

गाना रिलीज हुआ : गायक विकास चौधरी ने रविवार को यहां धरने पर बैठे जिद करके बोल का गाना रिलीज किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उसे यहीं पर शूट किया है। उसमें उन्होंने यहां के दृश्य को दिखाया है। उनके गाने को मंच पर लगे स्क्रीन पर चलाया गया।

chat bot
आपका साथी