श्री राम मंदिर में निर्माण के लिए सिद्धि ने गुल्लक तोड़कर दिया दान

जासं गाजियाबाद अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बूढ़े से लेकर बच्चे तक में भारी उत्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:28 PM (IST)
श्री राम मंदिर में निर्माण के लिए सिद्धि ने गुल्लक तोड़कर दिया दान
श्री राम मंदिर में निर्माण के लिए सिद्धि ने गुल्लक तोड़कर दिया दान

जासं, गाजियाबाद : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बूढ़े से लेकर बच्चे तक में भारी उत्साह के साथ अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को छोटी बच्ची सिद्धि राठौर ने अपनी गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया। पिछले कई साल से सिद्धि अपने गुल्लक में रुपये जमा कर रही थी। गुल्लक में कुल 2094 रुपये निकले।

सिद्धि के पिता प्रदीप राठौर ने पूरे तीन हजार रुपये बीजेपी के महानगर महामंत्री सुशील गौतम एवं महानगर मंत्री गुंजन शर्मा को सौंप दिए। उन्होंने श्री राम का जयकारा लगाते हुए कहा कि बच्चों को और पूरे हिदू समाज को श्री राम मंदिर के भवन निर्माण के लिए अधिक से अधिक संख्या में यथा संभव दान करना चाहिए। महानगर महामंत्री सुशील गौतम ने बच्चे को आशीर्वाद दिया और कहा कि इसी तरह से दूसरे परिवारों में बच्चों को संस्कार दिए जाने चाहिए। इससे बच्चे संस्कारवान और आस्थावान बनते हैं और समाज में सम्मान पाते हैं। गुंजन शर्मा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए किए गए इन प्रयासों को हिदू समाज हमेशा याद रखेगा। भारत के भविष्य इन होनहारों के हाथों में सुरक्षित हैं। इस मौके पर प्रिस राठौर, प्रदीप राठौर और दीपांशु राठौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी